एड्स संक्रमित गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू होंगी सेवाएं
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : एड्स संक्रमित गर्भवती महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य हितों के लिए
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :
एड्स संक्रमित गर्भवती महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य हितों के लिए प्लान इंटरनेशनल इंडिया स्वास्थ्य सेवाएं शुरू करेगा। बुधवार को इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में इसकी घोषणा की गई। इस मौके पर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया। इसमें नेशनल एड्स कंट्रोल के पूर्व स्वास्थ्य सचिव व जनरल डायरेक्टर जेवीआर प्रसाद राव समेत नाको के डॉ.आरएस गुप्ता समेत अन्य विशेषज्ञ शामिल हुए।
प्लान इंडिया के पदाधिकारियों ने बताया कि असम, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पं बंगाल समेत नौ राज्यों के 218 जिलों में 27 महीनों में गर्भवती महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य पर आधारित प्रोजेक्ट प्रिवेंशन आफ पैरेंट टू चाइल्ड ट्रांसमिशन (पीपीटीसीटी) अमल में आ जाएगा। इस योजना से गर्भवती महिलाओं को सबसे ज्यादा फायदा होगा। एड्स, मलेरिया और टीबी समेत अन्य गंभीर बीमारियों की जांच की जा सकेगी।
पदाधिकारियों ने बताया कि प्रोजेक्ट के तहत स्वास्थ्य कारीगरों को भी विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि एड्स से पीडि़त गर्भवती महिलाओं और बच्चों की समुचित देखभाल कर सके। प्लान इंटरनेशनल इंडिया की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर भाग्यश्री डेंगल ने बताया कि हर्ट नाम से एक योजना का संचालन महाराष्ट्र के पुणे, उड़ीसा के गंजाम और उत्तर प्रदेश के मऊ में सफलतापूर्वक तीन साल चला। इसके तहत एड्स पीड़ित गर्भवती महिलाओं को न केवल स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई गई, बल्कि गांव वालों को जागरूक भी किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।