Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीयू में अब लंगर हड़ताल

    By Edited By:
    Updated: Thu, 08 Oct 2015 06:50 PM (IST)

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : डीयू में छात्रावास की समस्या और दिल्ली रेंट कंट्रोल एक्ट को लागू करने की म ...और पढ़ें

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : डीयू में छात्रावास की समस्या और दिल्ली रेंट कंट्रोल एक्ट को लागू करने की मांग को लेकर दो अक्टूबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों के समर्थन में डूसू का कोई प्रतिनिधि नहीं आया है। भूख हड़ताल पर बैठे ये छात्र अब नार्थ कैंपस में आर्ट फैकल्टी के बाहर लंगर हड़ताल करेंगे। ये छात्रों को आर्ट फैकल्टी के बाहर खाना बनाकर खिलाएंगे। सोमवार को दो छात्रों की तबीयत खराब होने के कारण अब सिर्फ दो छात्र ही भूख हड़ताल पर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवास का अधिकार अभियान के संयोजक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि उनके साथ भूख हड़ताल कर रहे एमए के छात्र बलराज यादव व लॉ फैकल्टी के छात्र संगम की हालत खराब होने के चलते उनकी भूख हड़ताल खत्म हो गई है। आइसा ने हमें अपना समर्थन दिया है। हमारा मकसद डीयू प्रशासन और दिल्ली सरकार का ध्यान इस मुद्दे की ओर आकृष्ट करना है। हम एक बार फिर 10 अक्टूबर को दिल्ली सचिवालय का घेराव करेंगे और मुख्यमंत्री से यह अपील करेंगे कि वह दिल्ली के बाहर से आने वाले छात्रों के लिए आवास सुनिश्चित करें।