कुलपति की नियुक्ति में आरक्षण नीति लागू करने की मांग
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) सहित देश के विभिन्न केंद्रीय, राज्य व मानद विश ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) सहित देश के विभिन्न केंद्रीय, राज्य व मानद विश्वविद्यालयों में कुलपति के पद पर नियुक्ति में आरक्षण नीति को लागू करने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। दिल्ली विश्वविद्यालय विद्वत परिषद के सदस्य प्रो.हंसराज सुमन ने इस विषय में मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पत्र लिखकर राहत का मार्ग प्रशस्त करने की मांग की है।
प्रो. सुमन ने कहा कि कुलपति स्तर की नियुक्ति प्रक्रिया में अखिल भारतीय स्तर पर रोस्टर सिस्टम को लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि आरक्षण नीति को लागू कर दिया जाता है तो आरक्षित श्रेणी के अंर्तगत आने वाले योग्य प्रोफेसरों के कुलपति बनने का मार्ग प्रशस्त होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।