Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रिंसिपल मेरा करियर बर्बाद करना चाहते हैं : देवांश

    By Edited By:
    Updated: Fri, 17 Jul 2015 10:16 PM (IST)

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफं स कॉलेज में हुई तोड़फोड़ की घटना को लेकर ...और पढ़ें

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफं स कॉलेज में हुई तोड़फोड़ की घटना को लेकर कॉलेज के छात्र देवांश मेहता, एलुमनाई और महिला संगठनों ने इंडियन वुमन प्रेस कोर में प्रेस वार्ता की। इस मौके पर देवांश ने कहा कि कॉलेज प्रिंसिपल मुझसे व्यक्तिगत द्वेष रखते हैं, वह मेरा करियर बर्बाद करना चाहते हैं। उन्होंने पहले मुझे चरित्र प्रमाणपत्र नहीं दिया और अब तोड़फोड़ का झूठा आरोप लगा रहे हैं। देवांश ने कहा कि मैं उनके प्रति सम्मान रखता हूं और उनसे सहयोग की उम्मीद भी रखता हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला कार्यकर्ता कविता कृष्णन ने कहा कि संस्थान अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त होने का फायदा उठा रहा है। शोध छात्रा के साथ यौन शोषण का मामला महिला अधिकार से जुड़ा है। पीड़ित छात्रा को न्याय मिलना चाहिए। दिसंबर से पीड़िता को शोध के दौरान दी जाने वाली राशि नहीं दी गई है। उसका गाइड बदलकर किसी और को नियुक्त किया जाए, जिससे वह अपना शोध कार्य पूरा कर सके। ज्ञात हो कि बृहस्पतिवार को पीड़ित छात्रा और छात्र देवांश मेहता कॉलेज गए थे, जहां उनके ऊपर अन्य छात्रों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप लगाया गया।