Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी कटऑफ के बाद भी आसान नहीं दाखिले की राह

    By Edited By:
    Updated: Tue, 30 Jun 2015 12:42 AM (IST)

    संजीव मिश्र, नई दिल्ली डीयू में दूसरी कटऑफ ने भी कई छात्रों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। कुछ आ‌र् ...और पढ़ें

    Hero Image

    संजीव मिश्र, नई दिल्ली

    डीयू में दूसरी कटऑफ ने भी कई छात्रों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। कुछ आ‌र्ट्स और कामर्स के कुछ विषयों में जहां सामान्य वर्ग के लिए सीटें भर चुकी हैं, वहीं अन्य विषयों के कटऑफ में .5 से लेकर 5 फीसद की कमी भी दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारती कॉलेज में तो बीए ऑनर्स राजनीतिक विज्ञान में सभी वर्ग की सीटें भर चुकी हैं, जबकि ¨हदी में सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग तथा बीए आनर्स इंग्लिश में सामान्य और ओबीसी वर्ग की सीटें भर चुकी हैं। कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में विभिन्न विषयों में एक से लेकर पांच फीसद तक की कमी की है।

    नार्थ कैंपस के दौलत राम कॉलेज में सामान्य वर्ग में बीए ऑनर्स हिस्ट्री, बीए ऑनर्स राजनीति विज्ञान में सभी सीटें सामान्य वर्ग में भर गई हैं। वहीं दयाल सिंह कॉलेज में बीए आनर्स भूगोल और बीए आनर्स इतिहास में सभी वर्ग की सीटें भर गई हैं। वही किरोड़ीमल कॉलेज में बीए बंगाली ऑनर्स, बीए उर्दू में सामान्य वर्ग तथा बीकॉम में सामान्य वर्ग के दाखिले बंद है।

    हालांकि, नार्थ कैंपस के कई कॉलेजों में छात्रों के लिए अभी मौके है। हंसराज कॉलेज में सामान्य, ओबीसी, एससी-एसटी वर्ग के लिए सभी विषयों में दाखिले खुले है। ¨हदू कालेज में भी बीए आनर्स समाजशास्त्र को छोड़कर आर्ट और कॉमर्स के सभी विषयों में दाखिला खुला है।

    मिरांडा हाउस में भूगोल, इतिहास और राजनीति विज्ञान में सभी वर्गो में, जबकि राजनीति विज्ञान में एससी वर्ग को छोड़कर अन्य वर्ग में सीटें नहीं हैं। वेंकटेश्वर कॉलेज में इतिहास, राजनीति विज्ञान तथा अंग्रेजी में ओबीसी वर्ग को छोड़ करसीटें फुल हो गई हैं। वहीं जाकिर हुसैन कॉलेज में बंगाली और अरब भाषा में दाखिले के लिए सभी को योग्य माना है।

    आर्ट कॉमर्स के मुकाबले साइंस में अधिक मौके

    डीयू में आर्ट कॉमर्स के मुकाबले विज्ञान वर्ग में अधिक मौके है। विज्ञान की पढ़ाई कराने वाले नार्थ और साउथ कैंपस के अधिकांश कॉलेजों में सीटें खाली है, लेकिन उनके यहां कटऑफ का फीसद ज्यादा नहीं गिरा है।

    हंसराज कॉलेज में सभी वर्ग में सीटें खाली हैं, वहीं ¨हदू में केवल बीएससी बॉटनी में सामान्य वर्ग की सीटें ही भर पाई हैं। कालिंदी कॉलेज में सामान्य वर्ग में फिजिक्स तथा किरोड़ीमल कॉलेज में सामान्य वर्ग मे फिजिकल साइंस की सीट भरी है।

    जबकि लेडी इरविन में होम साइंस पास और होम साइंस ऑनर्स की सामान्य वर्ग की सीटें भर गई हैं। वहीं पीजीडीएवी सांध्य में बीएससी आनर्स मैथ्स में सभी वर्ग की सीटें भर गई हैं। रामजस कॉलेज में सामान्य वर्ग में बॉटनी, फिजिकल साइंस और लाइफ साइंस में सामान्य वर्ग की सीटें भर गई हैं।

    -----------------

    प्रमुख 10 कॉलेजों की सामान्य वर्ग में साइंस की कटऑफ

    वेंकटेश्वर कॉलेज - बीएससी ऑनर्स बायोलोजिकल साइंस- 90

    -बीएससी ऑनर्स बायो केमिस्ट्री - 94.75

    -केमिस्ट्री ऑनर्स- 95.33

    -बीएससी ऑनर्स इलेक्ट्रानिक- 95.33

    -बीएससी ऑनर्स मैथमेटिक्स- 96

    -बीएससी ऑनर्स फिजिक्स- 93

    -बीएससी लाइफ साइंस- 86

    -------------------

    रामजस कॉलेज

    बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री - 95. 66

    बीएससी ऑनर्स मैथ्स - 96

    -बीएससी ऑनर्स फिजिक्स- 96

    -बीएससी सांख्यकीय आनर्स- 96.5

    -बीएससी फिजिकल साइंस- 91

    -----------

    मिरांडा हाउस

    बीएससी ऑनर्स बॉटनी- 94

    बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री - 95.67

    -बीएससी ऑनर्स मैथ्स - 96.25

    -बीएससी ऑनर्स फिजिक्स- 96

    -बीएससी ऑनर्स जंतु विज्ञान - 96

    -बीएससी फिजिकल साइंस- 93.67

    --------------

    हंसराज कॉलेज

    बीएससी ऑनर्स बॉटनी- 92

    बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री - 96

    कंप्यूटर साइंस- 97

    बीएससी ऑनर्स मैथ- 96.75

    -बीएससी ऑनर्स फिजिक्स- 96.33

    -बीएससी ऑनर्स जंतु विज्ञान - 95

    -बीएससी लाइफ साइंस- 94.33

    बीएससी ऑनर्स एन्थ्रोपोलॉजी-92

    --------------------

    किरोड़ीमल सामान्य वर्ग

    बीएससी ऑनर्स बॉटनी- 93- 94.99

    बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री - 96.33 से 96.66

    -बीएससी ऑनर्स मैथ्स - 96 से 97.5

    -बीएससी ऑनर्स फिजिक्स- 95.66 से 97

    -बीएससी ऑनर्स जुलोजी- 94 से 95.99

    -------------

    एसजीटीबी खालसा

    बीएससी ऑनर्स बॉटनी- 91

    बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री - 95.33

    इलेक्ट्रानिक ऑनर्स-95.33

    -बीएससी ऑनर्स मैथ्स - 95.75

    -बीएससी ऑनर्स फिजिक्स- 95.33

    -बीएससी ऑनर्स जंतु विज्ञान - 93.33

    -बीएससी लाइफ साइंस- 89

    कंप्यूटर साइंस - 92.33

    ----------------------

    आइपी कॉलेज साइंस

    कंप्यूटर साइंस- 95.5 से 100

    इलेक्ट्रानिक आनर्स- 95

    ------------

    एआरएसडी

    बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री - 93

    कंप्यूटर साइंस- 97

    इलेक्ट्रानिक ऑनर्स- 93

    -बीएससी ऑनर्स मैथ्स- 94

    --बीएससी ऑनर्स फिजिक्स- 94

    फिजिकल साइंस- 90

    --------------

    दौलत राम

    बीएससी ऑनर्स बॉटनी- 90.66

    बीएससी केमिस्ट्री - 95

    -बीएससी ऑनर्स मैथ्स - 95.5

    लाइफ साइंस- 90

    ---------------

    शहीद राजगुरु कॉलेज

    बायोमेडिकल साइंस- 92.5

    -कंप्यूटर साइंस- 91-96

    बीएसी ऑनर्स इलेक्ट्रानिक- 89

    फूड टेक्नोलोजी- 91

    ---बाक्स----

    श्रीराम कालेज आफ कॉमर्स ने सामान्य वर्ग में 24 अतिरिक्त आवेदन स्वीकार करने के साथ ही सीट बंद कर दी है। कॉलेज ने प्राचार्य अशोक सहगल ने बताया कि सामान्य वर्ग में तय सीट 252 के मुकाबले 276 आवेदन स्वीकार किए है। कॉलेज ने पहली कटऑफ में बीकाम आनर्स में कटआफ 97.375 गई थी। हालांकि, दूसरी कटआफ में .5 की कटौती की गई है। इस बार कटऑफ 97.75 गई है।

    डीयू की वेबसाइट देखने के बाद कॉलेज की वेबसाइट देखना ना भूलें। क्योंकि कॉलेज की कटऑफ ही अंतिम मानी जाएगी।