¨हदू कॉलेज के शिक्षक ने दीक्षांत समारोह का बहिष्कार किया
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के नामचीन कॉलेजों में शुमार ¨हदू कॉलेज के एक श ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के नामचीन कॉलेजों में शुमार ¨हदू कॉलेज के एक शिक्षक ने आगामी 30 मई को आयोजित दीक्षांत समारोह का बहिष्कार करने की घोषणा की है। इतिहास के शिक्षक रतनलाल ने कहा, मैंने व कुछ साथियों ने कुलपति को कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल व नए अकादमिक खंड के निर्माण कार्य में गड़बड़ियों की सूचना दी थी, लेकिन ऐसा करने पर दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय शिकायत करने वालों पर ही गाज गिरी। उन्होंने कहा कि कुलपति ने गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई से परहेज किया। वहीं, कॉलेज प्रबंधन ने उनपर व उनके छह साथियों पर अनुचित कार्रवाई की। जिसके विरोध में बीते 25 मार्च से कॉलेज के मुख्य द्वार पर शिक्षकों का धरना जारी है। लेकिन कुलपति या उनका कोई भी नुमाइंदा इस मामले में हस्तक्षेप करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा, मैंने कुलपति से अपील करते हुए कहा है कि यदि संस्थान का मुखिया होने के नाते आप न्याय नहीं कर सकते हैं तो आपके हाथों डिग्री लेने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।