Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रद रहेंगी लोकल ट्रेनें

    By Edited By:
    Updated: Tue, 12 May 2015 08:16 PM (IST)

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : रेल के बेहतर परिचालन के लिए दिल्ली कैंट स्टेशन में इलेक्ट्रानिक इंटर लॉकिं

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : रेल के बेहतर परिचालन के लिए दिल्ली कैंट स्टेशन में इलेक्ट्रानिक इंटर लॉकिंग लगाया जा रहा है तथा यार्ड का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। इस काम के पूरा होने से यात्रियों को सुविधा होगी, लेकिन फिलहाल उन्हें छह दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 19 से 24 मई तक कई ट्रेनें रद रहेंगी। वहीं कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिग्नल व यार्ड के आधुनिकीकरण के काम से ज्यादा परेशानी लोकल यात्रियों को होगी। पुरानी दिल्ली से फर्रुखनगर के बीच चलने वाली 51915/51916 नंबर की ट्रेन, रेवाड़ी से पुरानी दिल्ली के बीच की 54420/54413, 54419/54422 तथा 54085/54086 नंबर की ट्रेन 19 से 24 मई के बीच रद रहेगी। इसी तरह से कई लोकल ट्रेनें गंतव्य स्थल के पहले ही समाप्त हो जाएंगी।

    वहीं, हरिद्वार-अजमेर एक्सप्रेस (19610) तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस (12457) इस दौरान परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। जबकि अजमेर-हरिद्वार एक्सप्रेस (19609) को गुड़गांव स्टेशन पर लगभग डेढ़ घंटे तक रोककर चलाया जाएगा।

    ज्ञात हो कि तुगलकाबाद स्टेशन से ओखला स्टेशन के बीच भी आधुनिकीकरण का काम चल रहा है इससे दर्जनों ट्रेनें देरी से चल रही हैं।