Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों व मजदूरों का प्रदर्शन

    By Edited By:
    Updated: Tue, 05 May 2015 10:51 PM (IST)

    जासं, नई दिल्ली : स्वदेशी जन संसद के तहत सैकड़ों किसानों व मजदूरों ने मंगलवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्श ...और पढ़ें

    Hero Image

    जासं, नई दिल्ली : स्वदेशी जन संसद के तहत सैकड़ों किसानों व मजदूरों ने मंगलवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी भूमि अधिग्रहण बिल व केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों को गलत बताते हुए उसका विरोध कर रहे थे। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने जंतर-मंतर पर पहुंचकर किसानों व मजदूरों को आश्वासन दिया कि सरकार समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वदेशी जन संसद के तहत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान व पंजाब से बड़ी संख्या में किसान एवं मजदूर पहुंचे थे। हाथों में बैनर व पोस्टर लिए किसान केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इनकी मांग थी की किसान विरोधी नीतियों को खत्म किया जाए तथा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को तत्काल वापस लिया जाए। संसद ने भाजपा सांसद मनोज तिवारी से इसमें शामिल होने के लिए कहा था। मनोज तिवारी ने कहा कि वो किसानों की आवाज संसद में व गृह मंत्री के साथ-साथ प्रधानमंत्री तक भी पहुंचाएंगे।