उद्योगों की रफ्तार बढ़ाने को कारपोरेट टैक्स की दर घटी
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली विकास की अपेक्षित रफ्तार को पाने की दिशा में सरकार ने उद्योगों को प्रोत्सा ...और पढ़ें

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली
विकास की अपेक्षित रफ्तार को पाने की दिशा में सरकार ने उद्योगों को प्रोत्साहित करने संबंधी कदम उठाना शुरू कर दिया है। तकरीबन दस साल बाद सरकार ने पहली बार कारपोरेट टैक्स में कमी करने का ऐलान किया है। इसे मौजूदा 30 फीसद से घटाकर 25 फीसद किया गया है। यह कमी अगले चार वर्षो में की जाएगी। अलबत्ता वित्त मंत्री अरुण जेटली ने स्पष्ट कर दिया है कि उद्योगों को मिलने वाली कुछ दूसरी रियायतों और प्रोत्साहनों को वापस लिया जाएगा।
घरेलू और विदेशी निवेशकों की तरफ से लगातार देश की कर नीति में निरंतरता को लेकर मिल रही शिकायतों का भी वित्त मंत्री ने अपने बजट में ध्यान दिया है। यही वजह है कि अपने बजट भाषण में ही वित्त मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि दरों में कमी अगले चार साल में होगी। वित्त मंत्री के मुताबिक अपने देश में कारपोरेट टैक्स की मौजूदा दर दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले अधिक है। इसके चलते घरेलू उद्योग प्रतिस्पर्धा से बाहर हो जाते हैं। उद्योगों को कारपोरेट टैक्स की दर और रियायतों, प्रोत्साहनों की वापसी की तैयारी करने का वक्त मिले, इसलिए ये बदलाव अगले वित्त वर्ष से प्रभावी होंगे।
ऊंची दर से नहीं हो रहा था फायदा
कारपोरेट टैक्स की दर घटाने की एक वजह यह भी रही है क्योंकि 30 फीसद की दर के बावजूद रियायतों और प्रोत्साहनों के चलते प्रभावी तौर पर 23 फीसद की दर से ही राजस्व की प्राप्ति हो रही है। ऊंची दर की वजह से न तो घरेलू उद्योग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी हो रहे थे बल्कि रियायतों के चलते सरकार को भी नुकसान हो रहा था। इसलिए सरकार ने कम दर पर अधिक राजस्व की नीति अपनाने का फैसला किया।
बीते एक वर्ष से देश की औद्योगिक रफ्तार एकदम धीमी बनी हुई है। ऊंची दर की वजह से उद्योगों की तरफ से नए निवेश की गति भी कम हुई है। लेकिन वित्त मंत्री का मानना है कि सरकार के इस कदम से न केवल नया निवेश आएगा बल्कि उच्च विकास की दर और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
चालू वित्त वर्ष में कारपोरेट टैक्स से सरकार को 426079 करोड़ रुपये मिले हैं। जबकि 2015-16 में वित्त मंत्री ने इसके लिए 470628 करोड़ रुपये के संग्रह का अनुमान लगाया है। इससे पहले 2005 में तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कारपोरेट टैक्स की दर को 35 फीसद से घटाकर 30 फीसद किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।