Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांदनी चौक का होगा विकास: अलका लांबा

    By Edited By:
    Updated: Wed, 11 Feb 2015 03:40 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : चांदनी चौक विधानसभा सीट से विजयी आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अलका लांबा

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : चांदनी चौक विधानसभा सीट से विजयी आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा कि वह यहां के लोगों को साथ लेकर इस ऐतिहासिक विधानसभा क्षेत्र का विकास करेंगी। उन्होंने कहा कि चांदनी चौक में समस्याएं बहुत हैं। बिजली, पानी के साथ जाम की समस्या भी है। जाम के कारण लोगों का घंटों समय बर्बाद होता है। कोई बीमार पड़ जाए तो अस्पताल ले जाने तक में दिक्कत होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण से बातचीत में अलका लांबा ने कहा कि चांदनी चौक की समस्याओं के निदान के लिए पूरा प्लान तैयार किया जाएगा, फिर उसे अमल में लाया जाएगा। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय चांदनी चौक के लोगों को दिया। पुरानी पार्टी कांग्रेस पर जोरदार कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस इस करारी हार से भी सबक नहीं लेगी तो उसका अस्तित्व मुश्किल में पड़ जाएगा। अलका ने कहा कि वह 20 वर्षो तक कांग्रेस में रहीं और उसकी सेवा की, लेकिन वहां जमीन से जुड़े नेताओं की कोई अहमियत नहीं है। जमीन से जुड़े नेताओं को धीरे-धीरे किनारे लगाया जा रहा है, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा।

    comedy show banner
    comedy show banner