Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीयू नार्थ कैंपस में एसओएल के छात्रों ने किया प्रदर्शन

    By Edited By:
    Updated: Sun, 25 Jan 2015 07:37 PM (IST)

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ ओपन लर्निग (एसओएल) के छात्रों ने डीयू ना ...और पढ़ें

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ ओपन लर्निग (एसओएल) के छात्रों ने डीयू नार्थ कैंपस में अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। नाराज छात्रों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश सिंह का पुतला भी फूंका और पटेल चौक जाम कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों ने डीयू द्वारा की जा रही गैरबराबरी और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई और कहा कि दौलतराम कॉलेज तथा सोशल साइंस फैकल्टी में ताला लगा दिया। छात्र काफी समय से बेहतर किताबें, कक्षाओं का सुचारू रूप से संचालन, लाइब्रेरी और अन्य सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे क्रांतिकारी युवा संगठन के छात्र नेता सुभाष ने बताया कि रविवार को प्रथम वर्ष के छात्रों की कक्षाएं समाप्त कर दी गई, जबकि अभी पूरा पाठ्यक्रम समाप्त नहीं हुआ है। हमारी कक्षाएं भी देर से इस वर्ष शुरू की गई है। ऐसे में हमारे सामने बेहतर शिक्षा और सुविधा के लिए प्रदर्शन के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बच रहा है। हम मुद्दे को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय भी जाएंगे।