छात्रों ने किया प्रदर्शन
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध स्कूल ऑफ ओपन लर्निग (एसओएल) के छात्रों ने र ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध स्कूल ऑफ ओपन लर्निग (एसओएल) के छात्रों ने रविवार को आर्ट फैकल्टी के बाहर प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना था कि इस वर्ष एसओएल की कक्षाएं देर से शुरू हुई हैं। अब तीन कक्षाएं ही बाकी हैं, लेकिन कोर्स पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में छात्र काफी परेशान हैं।
क्रांतिकारी युवा संगठन के पदाधिकारी शाहनवाज ने बताया कि एसओएल के छात्रों के परीक्षा परिणाम ठीक न आने का एक प्रमुख कारण यह है कि कक्षाएं समय से नहीं चल रही हैं। आने वाले समय में यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो हम एक लाख छात्रों का हस्ताक्षर कराकर इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्री से मिलेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।