Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्ञानोदय एक्सप्रेस से जा रहे शिक्षकों पर उठाया सवाल

    By Edited By:
    Updated: Wed, 17 Dec 2014 07:54 PM (IST)

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : ज्ञानोदय एक्सप्रेस जाने के एक दिन पहले डीयू के कांफ्रेंस हाल में आयोजित ...और पढ़ें

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली :

    ज्ञानोदय एक्सप्रेस जाने के एक दिन पहले डीयू के कांफ्रेंस हाल में आयोजित ओरियंटेशन प्रोग्राम में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के उपाध्यक्ष प्रवेश मलिक ने ज्ञानोदय एक्सप्रेस से जा रहे शिक्षकों पर सवाल उठाया। उन्होंने वहां जमकर बवाल काटा और प्रोजेक्ट के चेयरमैन प्रो.चंद्रशेखर से पूछा कि सत्यवती कॉलेज के लगभग 10 छात्रों का नाम आखिरी समय में क्यों काट दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवेश मलिक ने आरोप लगाया कि ज्ञानोदय एक्सप्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक तरफ जहां एक ही कॉलेज के 20 छात्र जा रहे हैं, वही दूसरी तरफ सत्यवती कॉलेज के छात्र और उसके मेंटर का नाम अंत में काट दिया जाता है।

    जानकारी के अनुसार सत्यवती कॉलेज के शिक्षक संजय कुमार को लेकर डीयू ज्ञानोदय प्रोजेक्ट से जुड़े कुछ शिक्षकों को आपत्ति है। इसके कारण उनके साथ जा रहे छात्रों को भी जाने से मना कर दिया गया है, जबकि इन शिक्षकों के पहचानपत्र बन गए थे और सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई थीं, लेकिन मंगलवार रात में साढ़े दस बजे मेल कर इनको न आने की सूचना दी गई।

    प्रवेश मलिक ने आरोप लगाया कि प्रोजेक्ट के चेयरमैन चंद्रशेखर ने कहा कि वे जिस शिक्षक को ले जाना चाहेंगे वही शिक्षक जाएगा। जिसे नहीं चाहेंगे वह नहीं जाएगा।