Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डूसू भी जुड़ा स्वच्छ भारत अभियान से

    By Edited By:
    Updated: Fri, 28 Nov 2014 08:23 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) भी शुक्रवार को दैनिक जागरण के स्व ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) भी शुक्रवार को दैनिक जागरण के स्वच्छता अभियान के साथ जुड़ गया। इस अवसर पर डूसू द्वारा नॉर्थ कैंपस स्थित आर्ट फैकल्टी में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डूसू पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में उपस्थित छात्रों ने स्वच्छता की शपथ ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर डूसू अध्यक्ष मोहित नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। इस कड़ी में दैनिक जागरण की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान की उन्होंने सराहना की और अपील की कि सभी लोगों को इस अभियान से जुड़ना चाहिए। उनका कहना था कि युवाओं की भागीदारी से ही यह अभियान सफल होगा। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रोहित चहल ने कहा कि स्वच्छता का यह अभियान किसी पार्टी, किसी वर्ग या फिर किसी एक विभाग तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने आसपास स्वच्छता रखेंगे तो हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। ऐसे में राजधानी में सफाई करने के लिए केवल नगर निगम के कर्मचारियों पर निर्भर न रहें। हमें खुद कूड़ा एकत्रित कर कूड़ेदान में डालना चाहिए। चहल ने कहा कि इसके अलावा अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करें। उन्होंने दैनिक जागरण द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान को बेहद महत्वपूर्ण बताया। इस मौके पर डूसू उपाध्यक्ष प्रवेश मलिक, सहसचिव आशुतोष माथुर, पूर्व सहसचिव राजू रावत, प्रदेश सहमंत्री गौरव चौधरी, नवदीप चौधरी, अवध नागपाल, महामेघा नागर समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे।