डीयू को बनाना होगा ट्रांसजेंडर के अनुकूल
...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में डिपार्टमेंट ऑफ एडल्ट कांटिनुइंग एजुकेशन एंड एक्स्टेंशन विभाग की तरफ से अंतरराष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह पर उच्च शिक्षा में ट्रांसजेंडर की भागीदारी को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 50 ट्रांसजेंडर ने हिस्सा लिया। एक ट्रांसजेंडर ने कहा, मैंने डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निग में पढ़ाई के लिए दाखिला लिया था लेकिन यहां पर लोगों ने मुझे चिढ़ाना शुरू किया कर दिया और कोई मुझसे बात नहीं करता था। इसके बाद मैंने पढ़ाई छोड़ दी। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश ने कहा कि डीयू प्रशासन को ट्रांसजेंडर के लिए अनुकूल बनाने की आवश्यकता है। इसे एंटी रैगिंग और जेंडर सेंसटाइजेंशन कमेटी से जोड़ने की जरूरत है। विभाग इस सप्ताह कई और कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।