डीयू में एमटेक कोर्स में दाखिले पर ग्रहण
...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में एमटेक कोर्स पर भी ग्रहण लग सकता है। एमटेक कोर्स की अवधि और स्वरूप विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अनुरूप न होने से दाखिला प्रक्रिया फिलहाल रोक दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन इसमें जल्द बदलाव कर सकता है। इसके बाद ही दाखिला प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। डीयू द्वारा चलाए जाने वाले ये कोर्स हैं एमटेक (नैनोसाइंस एंड नैनोटेक्नोलॉजी), एमटेक (न्यूक्लियर साइंस एंड टेक्नोलॉजी) और एमटेक (केमिकल सिनथिसिस एंड प्रोसेस टेक्नोलॉजी)। इनमें दाखिले की प्रक्रिया जुलाई में ही पूरी कर ली गई थी।
आयोग के निर्देश के अनुसार डीयू को इन तकनीकी पाठ्यक्रमों को चलाने के लिए न सिर्फ ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआइसीटीई) की मंजूरी लेनी होगी, बल्कि अवधि भी तीन वर्ष से घटाकर दो वर्ष करनी होगी। डीयू के वरिष्ठ शिक्षक इसका हल ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। डीयू प्रशासन इन कोर्सो के लिए एआइसीटीई की मंजूरी लेने की कोशिश कर रहा है। इन तीनों कोर्सो को एमटेक से बदलकर एमएससी में करने की भी पूरी संभावना है। विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल ऐसा करने से छात्रों को इस सत्र में दाखिला दिया जा सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।