डीयू की आखिरी कटऑफ जारी, सामान्य वर्ग के लिए अब भी मौके
...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय ने आठवीं और आखिरी कटऑफ जारी कर दी है। कई कॉलेजों दाखिले के लिए अब भी मौके हैं। इस कटऑफ के बाद भी यदि सीटें खाली रह जाती हैं और छात्र दाखिला निरस्त कराते हैं तो कॉलेज अपने स्तर पर दाखिला ले सकते हैं। कुछ कालेजों में आरक्षित वर्ग में सीटें बची हैं।
आठवीं कटऑफ के बाद भी सामान्य वर्ग के दाखिले के लिए कई कॉलेजों में सीटें खाली हैं। आचार्य नरेंद्र देव कालेज में 91.75-95.75 फीसद कटऑफ बीकाम आनर्स में है। रामलाल आनंद कालेज में बीकॉम में 91.5 फीसद कटऑफ है। हंसराज कॉलेज, कालिंदी, महाराजा अग्रसेन कॉलेज में अंग्रेजी में सामान्य वर्ग के लिए सीटें हैं। क्षेत्रीय भाषाओं में अब भी दाखिले के मौके हैं। भीमराव अंबेडकर में बीए ऑनर्स, दौलत राम में हिंदी ऑनर्स, रामानुजन कॉलेज में राजनीति विज्ञान ऑनर्स, गार्गी में बीकॉम, कमला नेहरू कॉलेज में बीकॉम, आईपी कॉलेज में इतिहास और कंप्यूटर साइंस में सीटें खाली हैं। हिंदू कॉलेज व देशबंधु कॉलेज में बीएससी फिजिक्स में सामान्य वर्ग के लिए सीटें खाली हैं।
कालेजों को निर्देश दिया गया है कि वह 21 और 22 जुलाई के बीच दाखिला ले लें। कुछ विश्वविद्यालय काउंसलिंग शुरू करने जा रहे हैं, ऐसे में संभावना है कि छात्र नामांकन रद करा बेहतर कोर्स में अन्य विश्वविद्यालय में दाखिला ले लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।