जाना था आनंद विहार, पहुंच गई नई दिल्ली

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : लगातार हो रहे ट्रेन हादसे के बाद भी रेलवे कर्मचारी सचेत नहीं हो रहे हैं। वह अपने काम में इस कदर लापरवाही बरत रहे हैं कि रविवार शाम को राजेंद्र नगर, पटना से आ रही स्पेशल ट्रेन को गलत ट्रैक पर रवाना कर दिया गया। इससे वह निर्धारित गंतव्य स्थल आनंद विहार टर्मिनल की जगह नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंच गई। इस मामले में साहिबाबाद व गाजियाबाद स्टेशनों के सहायक स्टेशन मास्टर, ट्रेन के दोनों चालक व गार्ड को निलंबित कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
राजेंद्र नगर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन (02393) रविवार शाम को साहिबाबाद पहुंची। इसके बाद इसे आनंद विहार जाना था, लेकिन इसे नई दिल्ली के लाइन पर चला दिया गया। जब तक इस चूक का पता लगता, ट्रेन नई दिल्ली के लिए रफ्तार पकड़ चुकी थी। इससे रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और इसकी सूचना नई दिल्ली स्टेशन पर भी दे दी गई।
वहीं रूट बदलने से रेल में सफर कर रहे यात्री भी परेशान हो गए। ट्रेन शाम लगभग साढ़े पांच बजे नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंची, जहां पर अधिकतर यात्री उतर गए। वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है कि लगभग आधे घंटे के बाद ट्रेन को वापस आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना कर दिया गया ताकि यात्रियों को परेशानी न हो। रेल अधिकारियों के अनुसार, यह घटना रेलवे स्टेशनों पर तैनात कर्मचारियों के साथ ही ट्रेन चालकों व गार्ड की भी लापरवाही का नतीजा है।
रूट के बारे में दी जाती जानकारी
बता दें कि साहिबाबाद से आनंद विहार टर्मिनल और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का अलग ट्रैक है। साहिबाबाद से पहले ट्रेन गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची थी। नियम के अनुसार, गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से साहिबाबाद रेलवे स्टेशन को ट्रेन के रूट के बारे में जानकारी दी गई होगी।
जांच से ही चलेगा पता
अब यह जांच से ही पता चलेगा कि गाजियाबाद से साहिबाबाद रेलवे स्टेशन को इसे ट्रेन के बारे में क्या सूचना दी गई थी। वहीं चालक व गार्ड भी साहिबाबाद से गलत ट्रैक पर ट्रेन चलाने का सिग्नल मिलने पर कोई कदम नहीं उठाया और वे ट्रेन को आगे ले गए। जबकि उन्हें तुरंत इस बदलाव के बारे में तहकीकात करनी चाहिए थी। उनके पास वॉकी-टॉकी भी उपलब्ध होता है।
कोट-----------
इस गलती से यात्रियों को परेशानी हुई है। ट्रेन किसकी गलती से आनंद विहार की जगह नई दिल्ली स्टेशन पहुंची है। मामले में पांच लोगों को निलंबित कर दिया गया है और जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है।
- नीरज शर्मा, उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।