Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहल्ला सभा के खिलाफ अभियान चलाएगी भाजपा

    By Edited By:
    Updated: Sat, 07 Jun 2014 07:55 PM (IST)

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) की मोहल्ला सभा से निपटने के लिए भाजपा ने अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर सचेत करना शुरू कर दिया है। पार्टी का मानना है कि मोहल्ला सभा के गठन के पीछे आप का विध्वंसक राजनीतिक एजेंडा छिपा हुआ है। दिल्लीवासियों को इस बारे में जागरूक करने के लिए जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। जिससे कि इसका गठन रोका जा सके। इस अभियान में आरडब्ल्यूए को भी साथ जोड़ा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहल्ला सभा के माध्यम से विधायक निधि खर्च करने के लिए आप ने प्रचार शुरू कर दिया है। आप का दावा है कि इससे विकास कार्यो में जनभागीदारी बढ़ेगी और स्वराज की स्थापना होगी। वहीं भाजपा इसे सता पर कब्जा करने की साजिश बता रही है। भाजपा इसे आप का राजनीतिक एजेंडा और नागरिक समुदाय पर नियंत्रण हासिल करने की कोशिश बताकर इसका विरोध कर रही है। प्रदेश कार्यालय की ओर से इस बारे में जिला व मंडल अध्यक्षों को पत्र भी लिखा गया है। इसमें मोहल्ला सभा के पीछे की सच्चाई का जिक्र कर आम लोगों को जागरूक करने को कहा गया है। लोगों के बीच इससे संबंधित पंफलेट भी बांटे जाएंगे।

    भाजपा का कहना है कि स्वराज के नाम पर नागरिकों को सशक्त करने के लिए मोहल्ला सभा बनाने का दावा एक छलावा है। यह सब काडर निर्माण की कसरत है। पार्टी का कहना है कि जब सोसाइटी एक्ट के सामाजिक-कानूनी ढांचे के अंतर्गत आरडब्ल्यूए नागरिक इकाई पहले से मौजूद है तो जबरन एक नई इकाई क्यों लागू की जा रही है, यह समझना जरूरी है।

    भाजपा के अनुसार मोहल्ला सभा बनाने का फैसला आप का एक गुप्त अभियान है। इसमें पहले आरडब्ल्यूए को खत्म कर इसकी जगह इससे अधिक नियंत्रित प्रणाली की स्थापना की जाएगी। इसमें पार्टी के ही प्रतिनिधि होंगे। जिससे कि वार्ड स्तर पर पार्टी अपनी पैठ बन सके। जैसा कि पश्चिम बंगाल में कम्युनिस्टों ने किया था। पार्टी का मानना है कि यह चुने हुए पार्षदों को कमजोर कर भविष्य में अपने लोगों को सत्ता में विभिन्न पदों पर आसीन करने की तैयारी भी है। इसलिए प्रत्येक आरडब्ल्यूए को इसका विरोध करना चाहिए। आम नागरिकों को भी इसका विरोध करना चाहिए।

    -------------------------

    'वर्ष 2010 में भाजपा ने आवासीय वार्ड कमेटी (आरडब्ल्यूसी) के माध्यम से स्थानीय विकास में लोगों को सहभागी बनाने की योजना बनाई थी। मोहल्ला सभा इसकी नकल है, लेकिन इसका उद्देश्य खतरनाक है। इसके माध्यम से आप अपने राजनीतिक सहयोगियों को पुरस्कृत तथा समुदाय का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही है। इसका विरोध जरूरी है।' - संजय कौल, मुख्य प्रवक्ता, दिल्ली प्रदेश भाजपा।