Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसी का कंप्रेसर फटने से एक की मौत, तीन घायल

    By Edited By:
    Updated: Fri, 23 May 2014 10:39 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : डीयू के साउथ कैंपस में शुक्रवार को मरम्मत के दौरान एक एयरकंडीशन का कंप्रेसर फट गया। इससे एसी मैकेनिक की मौत हो गई। जबकि सहायक मैकेनिक और तीन महिलाएं हादसे में घायल हो गईं। साउथ कैंपस थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है। डीयू प्रशासन ने विज्ञप्ति जारी कर इस घटना पर खेद व्यक्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ कैंपस में स्थित बायोटेक्नोलॉजी ब्लॉक की दूसरी मंजिल पर स्थित लैब में शुक्रवार को एसी मरम्मत का काम चल रहा था। तभी उसका कंप्रेसर फट गया। धमाका इतना तेज था कि मैकेनिक शकील (50) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसका सहयोगी मैकेनिक सिकंदर और लैब में काम कर रहीं ऊषा, अंजलि व सिंपल भी घायल हो गई। सिकंदर को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर है। वहीं तीनों महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुंट्टी दे दी गई। घटना करीब तीन बजे की है।

    एसी मरम्मत करने वाले दोनों मैकेनिक आउटसोर्स कंपनी के स्टाफ थे। पुलिस का कहना है कि शायद अधिक हवा भर देने से एसी का कंप्रेसर फट गया होगा, जिससे युवक की मौत हो गई। मामले की जांच चल रही है जिसके बाद कोई कार्रवाई की जाएगी।

    -----------बाक्स -

    एसी के रखरखाव में आप भी रखें ध्यान

    एसी का कंप्रेसर फटने के हुई मौत की यह घटना पहले भी होती रही हैं। आए दिन इस तरह की घटनाएं होती है। इसलिए अगर आप भी एसी का प्रयोग करते हैं तो इसकी देखभाल में जरा भी लापरवाही ना बरते। एसी मानक कंपनियों का ही खरीदें और इसे लगाने के लिए कंपनी के ही मैकेनिक से संपर्क करें। बिजली की निर्धारित वोल्टेज की आपूर्ति से लेकर इसकी ठीक से वायरिंग की भी समय समय पर जांच करते रहे।