Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीयू में शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों की सुविधा के लिए होगी बैठक

    By Edited By:
    Updated: Sat, 26 Apr 2014 06:41 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों को बेहतर सुविधा देने के लिए कई अधिकारियों को पत्र लिखकर बैठक बुलाई है। 8 मई को होने वाली बैठक में उनसे जुड़ी समस्याओं और समाधान पर चर्चा होगी। इस संबंध में दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ ज्वाइंट कमिश्नर ट्रैफिक, डिप्टी कमिश्नर नगर निगम, डिप्टी कमिश्नर पुलिस, चीफ इंजीनियर पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट सहित अन्य विभाग के अधिकारी बैठक में शामिल होकर अपने विचार रखेंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय के समान अवसर प्रकोष्ठ के प्रमुख डॉ. बिपिन तिवारी ने बताया कि हमारी कोशिश है कि शारीरिक रूप से अक्षम छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर फुटपाथ, आवाज करने वाले सिग्नल पर गाड़ी खड़ी करने की समस्या से छात्रों को हो रही दिक्कत, बस स्टैंड पर उन्हें न बैठाने की समस्या, नेत्रहीन छात्राओं से बसों में हो रहे दु‌र्व्यवहार की शिकायतों सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्ञात हो कि दिल्ली विश्वविद्यालय एशिया का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है, जहां सबसे अधिक शारीरिक रूप से अक्षम छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं।