Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीयू प्रशासन के खिलाफ धरना देगा डूटा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 02 Jan 2014 10:07 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

    दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) प्रशासन के खिलाफ शनिवार को दोपहर बारह बजे से रात बारह बजे तक आर्ट फैकल्टी के बाहर छात्रों और शिक्षकों के साथ खड़े होकर धरना देगा। डूटा अध्यक्ष नंदिता नारायण का कहना है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति लगातार मनमानी कर रहे हैं। डूटा कार्यालय के नीचे चाय बेचने वाले पर पचास हजार रुपये जुर्माना लगाकर उसे वहां से हटा दिया गया जबकि वह कई सालों से वहां चाय बेच रहा था। इसके अलावा एक सुरक्षा गार्ड को भी निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज देश में जहां एक ओर आम आदमी के संरक्षण और उसके अधिकारों के लिए आवाज उठाई जा रही है, वहीं डीयू के निजी सुरक्षा गार्ड निर्धारित काम के घंटों से अधिक काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को आर्ट फैकल्टी के बाहर छात्रों और शिक्षकों के साथ 12 घंटे खड़े होकर धरना दिया जाएगा। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये भी विरोध प्रकट किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंतरिक मूल्यांकन प्रणाली का विरोध करेगी एएडी

    एक्शन फॉर एकेडमिक डेवलेपमेंट (एएडी) ने छात्रों द्वारा शिक्षकों के आंतरिक मूल्यांकन की प्रणाली का विरोध किया है। एएडी के अध्यक्ष आदित्य नारायण मिश्रा ने डीयू के कुलपति से बृहस्पतिवार से शुरू हुए दूसरे सत्र से छात्रों द्वारा शिक्षकों के आंतरिक मूल्यांकन की प्रणाली को समाप्त करने की मांग की है। एएडी अध्यक्ष ने बताया कि हम लंबे समय से इसकी मांग करते आ रहे थे। उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा शिक्षकों के आंतरिक मूल्यांकन की प्रणाली को न लागू किया जाए क्योंकि इसके दुष्परिणाम सामने आ सकते हैं। कुलपति ने इस संबंध में हमें आश्वासन भी दिया था। अब हम उस आश्वासन को अमल में लाने की मांग कर रहे हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर