रेल टिकट की कालाबाजारी करने वाले 56 दबोचे गए
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दीपावली व छठ पर्व के चलते ट्रेनों में सीटें भर गई हैं। प्रतीक्षा सूची में भी टिकट नहीं मिल रहा है, जबकि आरक्षण केंद्र के बाहर कंफर्म टिकट बेचने वाले दलाल मिल जाते हैं। वे कंफर्म कंफर्म टिकट के एवज में मनमाना पैसा वसूलते हैं। दलालों को पकड़ने के लिए रेलवे विजिलेंस व रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अभियान शुरू किया है। दूसरे के नाम पर आरक्षित टिकट पर यात्रा करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
56 दलाल दबोचे गए
एक अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच विजिलेंस व आरपीएफ की ओर से चलाए गए अभियान में 56 दलालों को दबोचा गया। इनमें से दो दलालों को दिल्ली बुकिंग हॉल से 44 टिकटों के साथ पकड़ा गया है।
अनधिकृत ट्रैवल एजेंट के खिलाफ कार्रवाई
अनधिकृत ट्रैवल एजेंटों पर लगाम कसने के लिए छापेमारी की जा रही है। इस महीने चार अनधिकृत ट्रैवल एजेंट पकड़े गए हैं।
आरक्षण केंद्रों पर विशेष नजर
आरक्षण केंद्रों पर टिकट के लिए लाइन में खड़े लोगों को दरकिनार कर अक्सर काउंटर पर दूसरे लोगों को टिकट दे दिया जाता है। ऐसी शिकायतों पर भी कार्रवाई की जा रही है। इसी महीने पुरानी दिल्ली स्थित आरक्षण केंद्र से इस तरह के सात टिकट बरामद किए गए, जोकि आरक्षण खुलने के पहले ही दिन कतार में खड़े लोगों को नजरअंदाज कर बनाए गए थे।
जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवकों के खिलाफ कार्रवाई
एक से 20 अक्टूबर के बीच छह बार जांचकर चार जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवकों तथा दो रेल यात्रा सेवा एजेंटों को पकड़ा गया।
दूसरे के टिकट पर यात्रा करने वालों पर जुर्माना
दलाल कसी के नाम से टिकट आरक्षित कर उसे किसी अन्य को बेच देते हैं। यात्री भी बिना सोचे-समझे ज्यादा पैसे देकर उनसे टिकट खरीद लेते हैं, ऐसे यात्रियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। ट्रेनों में जांच के दौरान 15 यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे 10,285 रुपये जुर्माना वसूला गया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।