Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर गरजे रामदेव

    By Edited By:
    Updated: Mon, 09 Sep 2013 04:10 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : काला धन, खराब अर्थव्यवस्था व भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए योग गुरु स्वामी रामदेव ने रविवार को जंतर-मंतर पर व्यवस्था परिवर्तन रैली की। उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जो फाइलें नहीं संभाल सकता, उसके हाथ में देश सुरक्षित नहीं है। इसलिए ऐसे व्यक्ति को कुर्सी पर बैठे रहने का नैतिक अधिकार नहीं है तथा सता परिवर्तन जरूरी है। इसके लिए वे 13 सितंबर से पूरे देश में रैली कर लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर कहने वालों को बताना चाहिए कि जिसने देश के टुकड़े कर लाखों लोगों का कत्ल करा दिया, उसे क्या कहा जाए?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने यूपीए सरकार, कांग्रेस व गांधी परिवार को देश की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ 21 आरोप वाला पत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए देश का धन, दौलत व खजाना लुटाने के बाद विदेशों से भीख मांगने वालों को समझना चाहिए कि देश की किस्मत देश की तकदीर विदेशी नहीं हिंदुस्तानी हीं बदलेंगे।

    राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने संबंधी मनमोहन सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता है तो देश का दुर्भाग्य होगा, क्योंकि देशवासियों को अदूरदर्शी व कमजोर नहीं, बल्कि एक महानायक प्रधानमंत्री की जरूरत है। इसके लिए आज यह प्रतीकात्मक रैली की गई है, आगे की लड़ाई व्यवस्था परिवर्तन होने तक जारी रहेगी। इसके लिए 13 सितंबर से मध्यप्रदेश के नीमच से वे राष्ट्रीय आंदोलन शुरू कर लोकसभा चुनाव तक देशभर में घूमकर लोगों को सता परिवर्तन के लिए प्रेरित करेंगे।

    उन्होंने लोगों से पेट्रोल, डीजल व गैस आधे दाम पर उपलब्ध कराने, टैक्स हटाकर गरीबी दूर करने, किसानों के लिए न्यूनतम लाभकारी मूल्य देने तथा युवाओं को रोजगार के लिए कच्चा माल विदेश नहीं भेजने का वायदा करने वाले को हीं वोट देने का आह्वान किया।

    इस अवसर पर प्रसिद्ध वकील व राज्यसभा सदस्य रामजेठमलानी ने कहा कि 90 लाख करोड़ रुपये लूटकर स्विट्जरलैंड में जमा कराया गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद विदेशों में काला धन जमा कराने वालों का नाम उजागर करने के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है, इसलिए उन्होंने अदालत की अवमानना का मामला दायर किया है।

    भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आसाराम बापू की गिरफ्तारी पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि मामला जोधपुर में हुआ तो एफआइआर दिल्ली में क्यों दर्ज की गई? मुस्लिम नेता मौलाना सैय्यद कल्बे रुशैद रिजवी ने कहा कि रामदेव का आंदोलन न कल किसी व्यक्ति के लिए था और न आज किसी व्यक्ति के लिए है।

    इनसैट

    नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के लिए उपयुक्त : बाबा रामदेव

    पश्चिमी दिल्ली के छावला में रविवार को आयोजित तीन दिवसीय अखंड पाठ के समापन समारोह में योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के लिए सबसे उपयुक्त हैं। भारत की सभ्यता व संस्कृति की उनमें अच्छी समझ है। एक साधारण परिवार में जन्म लेने के बावजूद मोदी में देश के प्रति कुछ कर गुजरने का जज्बा है।

    बाबा रामदेव ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कभी हमारा देश विश्व गुरु कहलाता था। आज सत्ता पर बैठे लोगों ने इसका खजाना तक खाली कर दिया। प्रधानमंत्री विदेशों से एफडीआइ की भीख मांग रहे हैं, लेकिन उन्हें इतनी भी समझ नहीं है कि देश की अर्थव्यवस्था एफडीआइ से नहीं बल्कि गांव से सुदृढ़ होती है।

    संतों पर लग रहे आरोपों पर उन्होंने दुख जताया और कहा कि यदि संतों पर प्रश्नचिन्ह लगता है तो यह गंभीर विषय है। उन्होंने संतों के लिए भी आचार संहिता की मांग की है। उन्होंने कहा इसका उल्लंघन करने वालों का बहिष्कार होना चाहिए। बाबा गरीब दास जी को हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बताते हुए देश में हो रहे सामुदायिक दंगों पर बाबा रामदेव ने दुख जताया। छावला गांव में संत बाबा गरीबदास जी के निर्वाणोत्सव पर तीन दिवसीय अखंड पाठ का आयोजन किया गया था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर