फेसबुक पर डाली चिकित्सक की अश्लील तस्वीरें
जासं, आगरा : दिल्ली के डॉक्टर ने आगरा की महिला चिकित्सक की फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर ट्रिक फोटोग्राफी से तैयार उसकी अश्लील तस्वीरें पोस्ट कर दीं। इतना ही नहीं, डॉक्टर ने उसके दोस्तों से चैटिंग भी की। जानकारी होने पर महिला चिकित्सक ने थाने में मामला दर्ज कराया और गुरुवार को आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
दिल्ली के साकेत सिटी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. यतीश सक्सेना, भोपाल के राज होम्स मिनाल रेजीडेंसी के रहने वाले हैं। उन्होंने भोपाल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और एमडी किया है। करीब पांच साल पहले मेडिकल कॉलेज में ही यतीश की मुलाकात बल्केश्वर निवासी मेडिकल छात्रा से हुई और दोनों में दोस्ती हो गई। बाद में यतीश उस पर शादी का दबाव बनाने लगा तो महिला चिकित्सक ने इन्कार कर दिया। एमबीबीएस व स्त्री रोग में विशेषज्ञता की डिग्री लेने के बाद वह आगरा लौटकर प्रैक्टिस करने लगीं। क्षुब्ध यतीश ने कुछ महीने पहले ही अपने दोस्त की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाई थी। गत दिनों उसके दोस्तों ने जानकारी दी तो महिला चिकित्सक ने आगरा में साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराई।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।