Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्याम रुद्र पाठक को भेजा तिहाड़, विरोध में आज जंतर-मंतर पर धरना

    By Edited By:
    Updated: Wed, 17 Jul 2013 10:20 PM (IST)

    -

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

    न्यायालयों में कार्यवाही भारतीय भाषाओं में किए जाने की मांग को लेकर 225 दिनों से कांग्रेस मुख्यालय पर धरना देने वाले श्याम रुद्र पाठक बुधवार शाम को तिहाड़ जेल भेज दिया गया। उन्होंने जमानत लेने से मना कर दिया था। मंगलवार शाम पाठक को गिरफ्तार कर तुगलक रोड थाना ले जाया गया था, जहां उन्होंने पुलिस का खाना खाने से इन्कार कर दिया था। बुधवार को उनके सहयोगी डॉ. विनोद पांडे को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के संविधान के अनुच्छेद 348 में संशोधन कर उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों की कार्यवाही भारतीय भाषाओं में भी किए जाने की मांग को लेकर न्याय एवं विकास अभियान के संयोजक श्याम रुद्र पाठक पिछले वर्ष चार दिसंबर से 24, अकबर रोड स्थित कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय के सामने धरना दे रहे थे। मंगलवार शाम छह बजे के करीब पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर तुगलक रोड थाना ले गई थी। उनके सहयोगियों का आरोप है कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनका मोबाइल व पैसे भी ले लिए थे।

    उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर बाद पाठक को स्पेशल एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट (एसईएम) के सामने पेश किया गया। जहां उन्होंने जमानत लेने से यह कहते हुए इन्कार कर दिया कि वह कोई गलत काम नहीं कर रहे हैं और रिहा होने के बाद फिर से धरना पर बैठेंगे।

    उनके सहयोगी प्रमोद बिहारी ने बताया कि पाठक बुधवार को भी भोजन नहीं किए। उनका स्पष्ट कहना था कि वह अपने पैसे से खरीदा हुआ खाद्य पदार्थ ही ग्रहण करेंगे, जिसे पुलिस ने सीज कर लिया है।

    श्याम रुद्र पाठक आइआइटी दिल्ली से एमटेक हैं। वह एमटेक में हिंदी में रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले पहले विद्यार्थी थे। भारतीय भाषाओं में आइआइटी की प्रवेश परीक्षा तथा इसमें अंग्रेजी की अनिवार्यता खत्म होना भी उन्हीं के संघर्ष का परिणाम है। इसके लिए पाठक ने 1989 में शास्त्री भवन में 19 दिनों तक धरना दिया था।

    संस्था की सचिव गीता मिश्रा ने बताया कि पाठक की गिरफ्तारी के विरोध में बृहस्पतिवार सुबह जंतर-मंतर पर धरना दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम कांग्रेस मुख्यालय के सामने से संस्थान के सदस्य डॉ. विनोद पांडे को भी गिरफ्तार कर तुगलक रोड थाना में ले जाया गया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर