Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांधीनगर बना रेडिमेड गारमेंट्स का व्यापार केंद्र

    By Edited By:
    Updated: Wed, 15 May 2013 12:44 AM (IST)

    Hero Image

    ऋषिपाल टोंकवाल, नई दिल्ली

    चार दशक पहले पटरियों से सजी रहने वाली गांधीनगर मार्केट का अब स्वरूप ही बदल गया है। अब यहां बड़े-बड़े स्टोर खुल गए हैं। दिल्ली व आसपास ही नहीं, बल्कि देश के कोने-कोने से व्यापारी गांधीनगर की होलसेल बाजार में रेडीमेड गारमेंट्स लेने आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालात यह बन गए हैं कि शायद ही देश का कोई ऐसा ब्रांड हो, जिसने यहां अपना ट्रेडिंग सेंटर न खोला हो। मसलन इस बाजार में अब केवल गांधीनगर का बना हुआ रेडिमेड गारमेंट्स का माल ही नहीं बेचा जाता है, बल्कि लुधियाना, कोलकाता, लखनऊ, त्रिपुरा व अहमदाबाद के ब्रांड की भी बड़े पैमाने पर खपत होती है।

    यहां के कपड़ा व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि यदि आप लखनऊ के चिकन कुर्ता-पायजामा पहनने के शौकीन हैं या फिर जबलपुर के लेडिज सूट या अहमदाबाद की कुर्ती की आवश्यकता है तो इसके लिए लखनऊ, अहमदाबाद व जबलपुर जाने की जरूरत नहीं है। यह सब गांधीनगर की मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।

    गारमेंट्स उद्योग में उन्नति के ज्यादा अवसर से

    एसोसिएशन ऑफ होलसेल रेडिमेड गारमेंट्स डीलर्स के अध्यक्ष कंवल कुमार बल्ली कहते हैं कि गारमेंट्स उद्योग में उन्नति के ज्यादा अवसर होने के कारण लोग इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं। इस उद्योग का भविष्य काफी उज्ज्वल है। गांधीनगर मार्केट आने वाले दिनों में गारमेंट्स के हब के रूप में विकसित होगी।

    70 फीसदी व्यापारी ट्रेडिंग के कारोबार से जुड़ा

    गांधीनगर की दिल्ली हौजरी एण्ड रेडिमेड गारमेट्स मेन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश शर्मा का कहना है कि गांधीनगर मार्केट मे पिछले पांच वर्षो से व्यापारी ट्रेडिंग पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं। आज स्थिति यह है कि यहां का 70 फीसदी व्यापारी ट्रेडिंग के कारोबार से जुड़ गया है।

    आसानी से मिल जाता है सामान

    दिल्ली हौजरी एण्ड रेडिमेड गारमेंट्स मेन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा का कहना है कि एक ही मार्केट में बाहर के व्यापारी को आसानी से सभी सामान मिल जाता है। इस सुविधा के चलते यह मार्केट एक हब के रूप में विकसित हो रही है।

    यह मार्केट व्यापारियों के आकर्षण का केंद्र

    यहां के एक कारोबारी नितिन शर्मा का कहना है कि बाहर से आए व्यापारी को यहां लखनऊ, अहमदाबाद, कोलकाता, जबलपुर, कानपुर व लुधियाना के भी बने हुए कपड़े एक मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं। इससे व्यापारी को जगह-जगह की भागदौड़ से छुट्टी मिल गई है। यहीं कारण है यह मार्केट व्यापारियों के आकर्षण का केंद्र बनती जा रही है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर