Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोमांचक मैच में विराट की सेना ने धौनी के धुरंधरों को किया पस्त

    By sanjay savernEdited By:
    Updated: Fri, 22 Apr 2016 11:51 PM (IST)

    आइपीएल 9 के 16वें मुकाबले में धौनी और विराट की टीमें आमने-सामने थीं। इस मुकाबले में धौनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बैंगलूर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान कोहली और एबी की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर

    पुणे। आइपीएल 9 के 16वें मुकाबले में धौनी और विराट की टीमें आमने-सामने थीं। इस मुकाबले में धौनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बैंगलूर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान कोहली और एबी की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। पुणे को जीत के लिए 186 रन बनाने थे। जवाब में उतरी पुणे ने शुरुआती झटकों के बावजूद अच्छा संघर्ष किया लेकिन वे 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना सके और 13 रनों से मैच गंवा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - एबी और विराट की शानदार पारियां व साझेदारीः

    ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल को थिसारा परेरा ने 7 रन पर कैच आउट करवा दिया। विराट ने 63 गेंदों में 80 रन का पारी खेली। उन्हें परेरा ने रहाणे के हाथों कैच आउट करवाया। एबी ने भी 46 गेंदों में 83 रन का तूफानी पारी खेली। उनकी पारी का अंत भी परेरा ने ही किया। पुणे की तरफ से थिसारा परेरा ने तीन विकेट लिए।

    - पुणे का अच्छा संघर्ष लेकिन चूकेः

    जवाब में उतरी पुणे की टीम को पहला झटका दूसरे ओवर में लगा जब चौथी गेंद पर डु प्लेसी (2) केन रिचर्ड्सन की गेंद पर हर्षल पटेल के हाथों कैच आउट हो गए लेकिन उनके लिए मुश्किलें खत्म नहीं हुईं क्योंकि अगली ही गेंद पर बल्लेबाजी करते हुए केविन पीटरसन चोटिल हो गए और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। इससे पहले कि अपने इन दो धुरंधरों के पवेलियन लौटने से पुणे की टीम संभल पाती, अगले ही ओवर में विराट कोहली के एक शानदार फील्डिंग प्रयास ने स्टीवन स्मिथ (4) को रन आउट कर दिया। हालांकि इसके बाद ओपनर रहाणे ने कप्तान धौनी के साथ मिलकर कुछ देर तक साझेदारी खड़ी करने की कोशिश की। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद रहाणे 46 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेलकर शमसी की गेंद पर विकेटकीपर राहुल को कैच थमा बैठे। जबकि कुछ ही देर बाद धौनी (41) भी एबी डीविलियर्स के बाउंड्री पर एक शानदार कैच का शिकार हुए और पवेलियन लौट गए। पुणे को पांचवां झटका थिसारा परेरा (13 गेंदों पर 34 रन) के रूप में लगा जो वॉटसन की गेंद पर मंदीप के हाथों कैच हुए। इसके बाद छठा झटका अश्विन (0) के रूप में लगा जिनको वॉटसन ने आउट किया जबकि अंतिम ओवर में रिचर्ड्सन की दो लगातार गेंदों पर रजत भाटिया (21) और मुरुगन अश्विन (0) भी कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसी के साथ पुणे 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना सका और 13 रनों से मैच गंवा दिया। बैंगलोर की तरफ से रिचर्ड्सन ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, जबकि वॉटसन ने दो विकेट और शमसी-पटेल ने एक-एक विकेट हासिल किया।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें