भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल, पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट पर 128 रन बनाए
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 7 विकेट पर 128 रन बनाए।
कोलकाता। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 7 विकेट पर 128 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड भारत से अब भी 188 रन पीछे है। इससे पहले पहली पारी में भारत ने 314 रन बनाए थे।
भुवनेश्वर ने लिए पांच विकेट
पहली पारी में भारतीय तेज गेंदबाज मो. शमी ने न्यूजीलैंड की शुरुआत बिगाड़ दी। शमी ने ओपनर बल्लेबाज लाथम को सिर्फ एक रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। मेहमान टीम का दूसरा विकेट गप्टिल के तौर पर गिरा। गप्टिल को भुवनेश्वर कुमार ने 13 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। निकोलस को एक रन पर भुवनेश्वर कुमार ने क्लीन बोल्ड कर दिया। भारत को चौथी सफलता जडेजा ने दिलाई। उन्होंने ल्यूक रॉन्की को 35 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। टेलर को भुवनेश्वर कुमार ने 36 रन पर कैच आउट करवाया। इसके बाद सांतनर का विकेट भी भुवी ने ही लिया और उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।
भारत की तरफ से पहली पारी में भुवी ने 5 जबकि मो. शमी और जडेजा ने एक-एक विकेट लिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।