Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिक्सिंग में विंदू को नहीं मिली राहत, पुलिस रिमांड बढ़ाई गई

    By Edited By:
    Updated: Fri, 24 May 2013 05:47 PM (IST)

    मुंबई। आईपीएल 6 स्पॉट फिक्सिंग मामले में पकड़े गए बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह की परेशानियां अभी खत्म नहीं हुई हैं। अदालत ने उन्हें और चार दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। शुक्रवार को विंदू की तीन दिन की पुलिस रिमांड खत्म हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया। अदालत में पेश किए जाने क

    मुंबई। आईपीएल 6 स्पॉट फिक्सिंग मामले में पकड़े गए बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह की परेशानियां अभी खत्म नहीं हुई हैं। अदालत ने उन्हें और चार दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। शुक्रवार को विंदू की तीन दिन की पुलिस रिमांड खत्म हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत में पेश किए जाने के बाद उन्हें और चार दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। यानी बिंदु अब 28 मई तक पुलिस हिरासत में रहेंगे। उनपर खिलाड़ियों की सूचनाएं बुकी तक पहुंचाने का आरोप लगा है। विंदू के अलावा बुकी अल्पेश पटेल और प्रेम को भी 18 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। गौरतलब है कि सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद विंदू ने कई राज खोले हैं।

    उन्होंने इस काले खेल में कई बॉलीवुड हस्तियों के भी शामिल होने के बारे में बयान दिया है। साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ और बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन की भी सट्टेबाजी में भूमिका बताई, जिसके कारण मयप्पन मुश्किलों में घिर गए। सूत्रों के अनुसार विंदू ने यह भी स्वीकार किया है कि वे इस खेल में पिछले कुछ सालों से शामिल हैं।

    एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार विंदू ने यह स्वीकार किया है कि वे कई क्रिकेटर्स को जानते हैं, लेकिन विराट कोहली, हरभजन सिंह और मनप्रीत गोनी के वे काफी करीब हैं। हालांकि पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग में इन तीनों के शामिल होने की किसी भी संभावना से इंकार कर दिया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर