Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉज के आगे हैदराबाद पस्त, राजस्थान देगा मुंबई को चुनौती

    By Edited By:
    Updated: Thu, 23 May 2013 12:02 AM (IST)

    नई दिल्ली। आईपीएल-6 के एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर हैदराबाद सनराइजर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेब ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। आइपीएल-6 के रोमांचक एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद सनराइजर्स को ब्रैड हाज की नाबाद 54 रनों की यादगार पारी के दम पर 4 विकेट से रौंदते हुए दूसरे क्वॉलीफायर में अपना स्थान पक्का कर लिया है, जहां उसका मुकाबला अब मुंबई इंडियंस से होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 132 रनों का स्कोर खड़ा किया। हैदराबाद की तरफ से सर्वाधिक स्कोर शिखर धवन ने बनाया। धवन ने 39 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली जिससे यह भी साफ हो गया कि इस पिच पर तेज खेलना आसान नहीं होगा। कैमरून वाइट ने 31 और डैरेन सैमी ने कुछ शानदार शॉट्स के दम पर 21 गेंदों में 29 रन बनाए जिसके दम पर वे राजस्थान को 133 रनों लक्ष्य देने में सफल रहे। राजस्थान की तरफ से विक्रमजीत मलिक ने सर्वाधिक दो विकेट लिए जबकि फॉकनर, वॉटसन और त्रिवेदी ने एक-एक विकेट लिया।

    पिच को देखते हुए राजस्थान के सामने चुनौती आसान नहीं थी। जवाब में उतरते हुए राजस्थान ने द्रविड़ के रूप में दूसरे ओवर में ही सस्ते में एक अहम विकेट गंवा दिया लेकिन इसके बाद भी विकेटों के गिरने का सिलसिला थमा नहीं और 57 रनों पर उन्होंने अपने 5 विकेट गंवा दिए लेकिन फिर पिच पर आए ब्रैड हाज जिन्होंने अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मैच का रुख ही पलट डाला। पहले सैमसन [10] के साथ मिलकर और सैमसन के आउट होने के बाद फॉकनर के साथ मिलकर उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी को अंजाम दिया और अंतिम ओवर तक खिंचे मैच को 19.2 ओवर में ही धमाकेदार अंदाज में दो लगातार छक्के लगाकर समाप्त किया। 19वें ओवर में परेरा के शानदार प्रदर्शन के दम पर हैदराबाद ने महज 5 रन ही दिए और अंतिम ओवर में राजस्थान को 10 रनों की जरूरत थी लेकिन सैमी के आखिरी ओवर की पहली दोनों गेंदों पर छक्के जड़ते हुए हाज ने ना सिर्फ अपना पचासा पूरा किया बल्कि अपनी टीम को 4 विकेट से यादगार जीत भी दिलाई जिसके दम पर वे दूसरे क्वॉलीफायर में पहुंचने में सफल रहे। हाज ने अपनी पारी में 29 गेंदों पर नाबाद 54 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसमें 5 छक्के और दो चौके शामिल रहे। हैदराबाद की तरफ से सैमी ने 2 जबकि स्टेन, मिश्रा, करन शर्मा और इशांत शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।

    अब दूसरे क्वॉलीफायर मुकाबले में 24 मई को राजस्थान का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा और उस मैच का विजेता फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगा। गौरतलब है कि पहले क्वॉलीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई को मात देकर पांचवीं बार आइपीएल फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर