Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेल स्टेन परेशान, ट्विटर पर कर डाली इनाम की घोषणा

    By Edited By:
    Updated: Wed, 08 May 2013 06:57 PM (IST)

    सनराइजर्स हैदराबाद के धुआंधार दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन बेहद हैरान और परेशान हैं क्योंकि उन्होंने अपनी कुछ ऐसी खास चीजें खो दी हैं जो हमेशा उनके पास रहती हैं। स्टेन ने इसके लिए ट्विटर पर ऐलान भी कर डाला है कि जो कोई उन्हें उनकी यह खास चीजें ढूंढ कर देता है, वह उसको इनाम से नवाजेंगे। दरअसल, स्टेन संगीत के बहुत ब

    हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद के धुआंधार दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन बेहद हैरान और परेशान हैं क्योंकि उन्होंने अपनी कुछ ऐसी खास चीजें खो दी हैं जो हमेशा उनके पास रहती हैं। स्टेन ने इसके लिए ट्विटर पर ऐलान भी कर डाला है कि जो कोई उन्हें उनकी यह खास चीजें ढूंढ कर देता है, वह उसको इनाम से नवाजेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज के मैच का प्रीव्यू पढें़

    दरअसल, स्टेन संगीत के बहुत बड़े प्रेमी हैं और वह अपने आईपॉड और हेडफोन हमेशा अपने पास रखते हैं लेकिन जब उनकी यही दोनों खास चीजें खो जाएं तो जाहिर तौर पर वह परेशान तो होंगे ही। हैदराबाद में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल मुकाबले के लिए पहुंचे स्टेन को जैसे ही यह पता चला कि उनके दो आईपॉड और हेडफोन लापता हैं तो उन्होंने तुरंत ट्विटर पर मैसेज डाल दिया कि जो भी उनके आईपॉड और हेडफोन खोज कर देगा वह उसे इनाम देंगे। उनके आईपॉड पर उनकी तस्वीर भी बनी है, इसलिए पहचानने में परेशानी नहीं होगी। तो अगर आप हैदराबाद में हैं और आपको कहीं स्टेन की यह खास चीजें मिलती हैं तो जरूर उनसे संपर्क करने की कोशिश करें, क्या पता इनाम के साथ-साथ एक दिग्गज क्रिकेटर से आपकी अच्छी खासी मुलाकात ही हो जाए।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर