श्रीनिवासन के बेटे ने 'जीजा मयप्पन' पर लगाया गंभीर आरोप
आईपीएल 6 स्पॉट फिक्सिंग मामले में बीसीसीआई अध्यक्ष और चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन के बेटे अश्विन ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए साक्षात्कार ...और पढ़ें

मुंबई। आईपीएल 6 स्पॉट फिक्सिंग मामले में बीसीसीआई अध्यक्ष और चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन के बेटे अश्विन ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए साक्षात्कार में सनसनीखेज खुलासा किया है। आईबीएन 7 न्यूज चैनल के अनुसार अश्विन ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए साक्षात्कार में अपने जीजा गुरुनाथ मयप्पन पर यह आरोप लगाया है कि उनका सट्टेबाजी से काफी पुराना रिश्ता रहा है।
अश्विन ने कहा कि मयप्पन काफी सयम से सट्टेबाजों से जुड़े हैं। यही नहीं, उनका संपर्क दुबई के सट्टेबाजों से भी है। अश्विन ने कहा है कि मयप्पन पहले छोटे स्तर पर सट्टेबाजी करते थे, लेकिन अब उन्होंने इसे बड़ा रूप दे दिया है। उन्होंने कहा कि 'गुरु (मयप्पन) आईपीएल शुरु होने से पहले ही चेन्नई और दुबई के कुछ सट्टेबाजों के साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं।'
अश्विन ने कहा कि 'मयप्पन धीरे-धीरे उनके पिता श्रीनिवासन के बिजनेस पर अपना पांव जमाते गए। उनकी पत्नी और मेरी बहन रूपा इंडिया सीमेंट्स की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं, जबकि मयप्पन चेन्नई सुपरकिंग्स के हेड हैं।' गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस सूत्रों के अनुसार विंदू ने पूछताछ के दौरान यह बात स्वीकार की है कि मयप्पन सट्टेबाजी करते हैं। उन्हें इस साल करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान भी हुआ है।
इस मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मयप्पन को आज शाम पांच बजे तक हाजिर होने के लिए कहा है। मयप्पन ने पुलिस से विनती की थी कि वे हाजिर होने के लिए उन्हें थोड़ा समय दें, जिसे मुंबई पुलिस ने एक सिरे से खारिज कर दिया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।