सचिन की तस्वीर वाला सोने का खास सिक्का लॉन्च, जानिए कीमत
अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सीमित संख्या में सोने का एक खास सिक्का लॉन्च किया गया है, जिसपर सचिन तेंदुलकर की तस्वीर और हस्ताक्षर हैं। सचिन तेंदुलकर की उपस्थिति में वैल्यूमार्ट गोल्ड और ज्वेल्स ने ऐसे एक लाख सिक्के पेश किए हैं। हर सिक्के का वजन 10 ग्राम है।

मुंबई। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सीमित संख्या में सोने का एक खास सिक्का लॉन्च किया गया है, जिसपर सचिन तेंदुलकर की तस्वीर और हस्ताक्षर हैं। सचिन तेंदुलकर की उपस्थिति में वैल्यूमार्ट गोल्ड और ज्वेल्स ने ऐसे एक लाख सिक्के पेश किए हैं। हर सिक्के का वजन 10 ग्राम है।
24 कैरेट वाले इस खास सोने के एक सिक्के की कीमत 34000 हजार रुपये है। इसे आप कंपनी की वेबसाइट और इसके स्टोर्स से खरीद सकते हैं। गौरतलब है कि वैल्यूमार्ट गोल्ड ने इस साल फरवरी में सचिन तेंदुलकर को तीन साल के लिए अपनी कंपनी का ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है।
इस शुभ अवसर पर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि मैदान में उनके लिए कई स्वर्णिम पल आए। कुछ बेहतरीन यादें भी हैं, लेकिन यह पल सचमुच उन सबसे बिलकुल अलग है। इसी बीच उन्होंने अपनी इस बात को रोकते हुए कहा कि पहले मैं आप सभी को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दे दूं, क्योंकि हिंदू कैलेंडर में इस दिन का काफी महत्व है। फिर उन्होंने कहा कि मुझे सोने खरीदना बहुत पसंद है। गले में सोने की चेन पहनना उन्हें बहुत पसंद है और इसे वे किशोरावस्था से ही पहन रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोना खिलाड़ियों के बीच काफी मशहूर है। मस्ती के मूड में उन्होंने कहा कि आप जाएं और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों से इस बारे में पूछें। उनके गले में एक खूबसूरत लॉकेट के साथ सोने की चेन जरूर होती है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।