श्रीसंत ने खोला राज! भज्जी कर चुके थे पहले से मारने की प्लानिंग
गुरुवार को आईपीएल के 12वें मुकाबले के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली के बीच घटी घटना की तूलना थप्पड़ कांड से करने पर एस श्रीसंत पूरी तरह से भड़क उठे और पहली बार उस दिन की पूरी सच्चाई सामने रखने की कोशिश की।

नई दिल्ली। गुरुवार को आईपीएल के 12वें मुकाबले के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली के बीच घटी घटना की तूलना थप्पड़ कांड से करने पर एस श्रीसंत पूरी तरह से भड़क उठे और पहली बार उस दिन की पूरी सच्चाई सामने रखने की कोशिश की।
आईपीएल के पहले सीजन में हरभजन सिंह और उनके बीच हुए विवाद पर सफाई देते हुए श्रीसंत ने ट्विटर पर लिखा है कि मैं पूरी दुनिया को यह सच्चाई बता देना चाहता हूं कि भज्जी ने मुझे कोई थप्पड़ नहीं मारा। अपनी प्रतिक्रिया देते हुए श्रीसंत ने लिखा है कि गौतम भाई और विराट के बीच कल जो भी हुआ उसकी तुलना मेरे और भज्जी पा से की जा रही है। यह जानकर मुझे बहुत दुख हुआ। एकबार फिर यह बात उछाली जा रही है कि भज्जी ने मुझे थप्पड़ मारा था, लेकिन मैं अब सच्चाई बताने से चुप नहीं रह सकता। मैं इस तरीके की बातों से काफी परेशान हो गया हूं। हर कोई मुझे ही दोषी ठहरा रहा है।
श्रीसंत ने ट्वीट किया कि उस दिन भज्जी की कप्तानी में मुंबई इंडियंस मैच हार गई थी और इस कारण भज्जी काफी गुस्से में थे। मैच समाप्ति के बाद जब मैं उनसे हाथ मिलाने गया तो वे पहले से ही मुझे मारने का विचार बना चुके थे, लेकिन उन्होंने मुझे कुहनी मारी थी। उस घटना के बाद सभी मुझे दोषी ठहराने लगे। कोई भी मेरा साथ देने को तैयार नहीं। उस दिन जो भी घटना घटी, उसकी सच्चाई नानावती सर को मालूम है। उन्होंने कहा कि अगर आपको सचमुच उस दिन क्या हुआ था, इसके बारे में जानना है तो कृपया करके वह वीडियो देखें जो आईपीएल के पास मौजूद है।
यूट्यूब पर अपलोड वीडियो सिर्फ मस्ती के लिए होता है। असली वीडियो तो अभी तक बाहर ही नहीं आया है। मीडिया पर भड़ास निकालते हुए उन्होंने कहा कि हर कोई मुझे अधिक भावुक बता रहा है। हर कोई मुझे ही दोषी ठहरा रहा है, लेकिन सच्चाई यही है कि मेरी कोई गलती नहीं थी। जहां तक भावुक होने की बात है तो अगर कोई इंसान जिसके साथ आप अधिक समय गुजारते हैं। जिसपर आप अधिक भरोसा करते हैं, अगर वह अचानक से बदलने लगे तो भला भावुक कौन नहीं होगा।
श्रीसंत ने कहा कि मैं उस मामले को फिर से नहीं उछालना चाहता, लेकिन अब मुझसे यह बरदाश्त नहीं होता और मैं सच्चाई पूरी दुनिया के सामने लाना चाहता हूं। मैं इन बातों से भज्जी को दुखी नहीं करना चाहता, लेकिन खुद के लिए अब मैं सच्चाई छुपा नहीं सकता। उन्होंने मीडिया से अपील की कि कृपया करके वह वीडियो दुनिया को दिखाएं जिसमें पूरी घटना की सच्चाई है। मेरे पास तो वह वीडियो उपलब्ध नहीं है, लेकिन आईपीएल के पास है। मीडिया पर भड़ास निकालते हुए उन्होंने कहा कि जिसे देखो वह उस घटना को स्लैप गेट कह रहा है।
साथ ही उन्होंने ट्विटर को भी अपनी सफाई पेस करने के लिए मंच देने की खातिर धन्यवाद कहा। इसके अलावा श्रीसंत ने कहा कि वे हमेशा पूरा ध्यान मैच पर लगाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं एक छोटे से गांव से हूं। इतना दबाव मैं नहीं झेल सकता। मुझपर और मेरे परिवार पर भगवान की कृपा है। मीडिया से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कृपया करके ऐसी बातें ना करें। उस दिन मेरी कोई गलती नहीं थी। हां, मेरी गलती सिर्फ इतनी ही है कि मैं चुप रहा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।