Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर-कोहली की तरह ही भिड़े थे भज्जी-श्रीसंत, जड़ा था थप्पड़

    By Edited By:
    Updated: Fri, 12 Apr 2013 03:56 PM (IST)

    बेंगलूर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबले में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच जो भिड़ंत देखने को मिली, वैसा ही कुछ नजारा आईपीएल के पहले सीजन में ही हरभजन सिंह और एस श्रीसंथ के बीच देखने को मिला था।

    Hero Image

    नई दिल्ली। बेंगलूर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबले में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच जो भिड़ंत देखने को मिली, वैसा ही कुछ नजारा आईपीएल के पहले सीजन में ही हरभजन सिंह और एस श्रीसंत के बीच देखने को मिला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किंग्स एलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए उस मुकाबले में दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई थी कि हरभजन खुद पर काबू नहीं पा सके और श्रीसंत को एक जोरदार चाटा जड़ दिया। उसके बाद श्रीसंत मैदान पर ही फूट-फूटकर रोने लगे। मामला इतना गंभीर था कि किंग्स एलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा भी मैदान पर पहुंच गई और श्रीसंत को चुप कराने लगीं। उस घटना के बाद दोनों की काफी किरकिरी भी हुई थी। उस दौरान दोनों ही खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के भी सदस्य थे।

    हालांकि इस घटना के बाद हरभजन ने माफी मांग ली और यह स्वीकार किया कि उनके और श्रीसंत के बीच किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है। श्रीसंथ ने भी हरभजन से किसी प्रकार के मनमुटाव को नकार दिया था। गौरतलब है कि गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली और कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ा कि खिलाडि़यों और अंपायर को बीच-बचाव करने आना पड़ा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर