Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने पाक को धूल चटाई, जीत के रहे ये 6 प्रमुख कारण

    By Edited By:
    Updated: Sat, 22 Mar 2014 02:25 PM (IST)

    बांग्लादेश के मीरपुर में शुक्रवार को खेले गए टी-20 विश्वकप क्रिकेट के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा कर विश्वकप के मैचों में पाकिस्तान से कभी नहीं हारने का अपना सिलसिला बरकरार रखा। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और शुरू से ही पाकिस्तान को दवाब में रखा।

    नई दिल्ली। बांग्लादेश के मीरपुर में शुक्रवार को खेले गए टी-20 विश्वकप क्रिकेट के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा कर विश्वकप के मैचों में पाकिस्तान से कभी नहीं हारने का अपना सिलसिला बरकरार रखा। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और शुरू से ही पाकिस्तान को दवाब में रखा। भारत की इस जीत में कई महत्वपूर्ण कारण रहे, हम बता रहे हैं भारत की जीत के छह प्रमुख कारण:---

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. शुरुआत में हड़बड़ाहट

    मैच की शुरुआत में अहमद शहजाद वाकई दबाव महसूस कर रहे थे। उनके हावभाव से भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का दबाव साफ नजर आ रहा था। उन्होंने दूसरे ओवर में आधे अधूरे मन से कामरान अकमल को कॉल कर उन्हें रन आउट करा दिया। इस तरह पाकिस्तान की शुरुआत ही अच्छी नहीं रही।

    2. कसा हुआ पावरप्ले

    पहले छह ओवर में धौनी ने मुहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और आर अश्रि्वन को रोटेट किया। तिकड़ी ने सटीक गेंदबाजी करते हुए इन ओवरों में पाकिस्तान को केवल 34 रन बनाने दिए।

    3. बेहतरीन फिरकी

    धौनी का लेग स्पिनर अमित मिश्र सहित तीन फिरकी गेंदबाजों को खिलाना मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ। तीनों स्पिनरों ने 12 ओवर में 63 रन दिए। 'मैन ऑफ द मैच' मिश्र ने काफी गेंद घुमाई और 22 रन देकर दो विकेट झटके।

    4. कमाल के तीन ओवर

    शोएब मलिक और उमर अकमल ने 42 गेंद पर 50 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को सहारा दिया। लेकिन भारत ने तीन ओवर (16 से 18 तक) में केवल आठ रन देकर दोनों जमे बल्लेबाजों को चलता कर दिया।

    5. मजबूत शुरुआत

    भारत के रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच पहले विकेट पर 54 रन की साझेदारी हुई। धवन ने उमर गुल के एक ओवर में 13 रन बटोरे।

    6. अंतिम पंच

    एक समय भारत के तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए लेकिन फॉर्म में चल रहे सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाज विराट कोहली और सुरेश रैना ने अपनी सूझबूझ भरी पारियों से मैच भारत की झोली में डाल दिया। उन्होंने 50 गेंद पर अटू्ट 66 रन की साझेदारी की।

    (मिड-डे)

    पूरी मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    फुल कमेंटरी के साथ स्कोरबोर्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें