धुआंधार धवन के धमाकेदार शतक से हिल गया हरारे
हरारे। टीम इंडिया के युवा ओपनर शिखर धवन ने एक बार फिर अपना धमाल दिखाया। वेस्टइंडीज दौरे पर लुढ़कते फॉर्म के बाद एक जिंबॉब्वे में एक बार फिर वह उसी लय ...और पढ़ें

हरारे। टीम इंडिया के युवा ओपनर शिखर धवन ने एक बार फिर अपना धमाल दिखाया। वेस्टइंडीज दौरे पर लुढ़कते फॉर्म के बाद एक जिंबॉब्वे में एक बार फिर वह उसी लय में दिखाई दिए जिसमें वह चैंपियंस ट्रॉफी में दिखाई दिए थे। धवन ने हरारे में सीरीज के दूसरे वनडे में धमाकेदार शतक जड़कर लुढ़कते बैटिंग ऑर्डर को मुश्किल से बाहर निकाला और कार्तिक के साथ मिलकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
सीरीज के पहले मुकाबले में 17 रन पर आउट होने के बाद सभी को धवन का टूटता फॉर्म सता रहा था लेकिन दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा, विराट कोहली और सुरेश रैना जैसे बल्लेबाजों के सस्ते में आउट हो जाने के बावजूद धवन ने संयम नहीं ख्रोया और अपनी पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया और पचास के बाद उन्होंने कार्तिक के साथ मिलकर रफ्तार पकड़ी। दोनों के बीच साझेदारी ही भारतीय पारी की मजबूत नींव बनीं। धवन ने अब तक 17 वनडे मैचों में दो शतक जड़े थे और यह शतक उनका तीसरा शतक था। उन्होंने यह शतक 115 गेंदों में पूरा किया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।