Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलिए इनसे, ये हैं भारतीय क्रिकेट के भविष्य!

    By Edited By:
    Updated: Fri, 30 Aug 2013 10:20 PM (IST)

    (शिवम् अवस्थी), नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई में टीम इंडिया एक युवा रूप काफी पहले ही हासिल कर चुकी है और आए दिन इस मजबूत पेड़ में युवा शाखाओं का सामने आना इसके सुनहरे भविष्य की ओर इशारा करता है। आज टीम में किसी भी खिलाड़ी की जगह पुख्ता और लंबे समय के लिए फिक्स नहीं है..फंडा साफ है, अच्छा खेलो और बने रहो, नहीं

    (शिवम् अवस्थी), नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई में टीम इंडिया एक युवा रूप काफी पहले ही हासिल कर चुकी है और आए दिन इस मजबूत पेड़ में युवा शाखाओं का सामने आना इसके सुनहरे भविष्य की ओर इशारा करता है। आज टीम में किसी भी खिलाड़ी की जगह पुख्ता और लंबे समय के लिए फिक्स नहीं है..फंडा साफ है, अच्छा खेलो और बने रहो, नहीं तो एक लंबी कतार अपने मौके के इंतजार में तैयार खड़ी है। बेशक यह आपस की प्रतिद्वंद्विता का चरम स्तर है, लेकिन हकीकत यही है कि इसी वजह से आज टीम इंडिया शीर्ष पर भी है। सवाल यह है कि क्या यह स्तर बरकरार रहेगा? वैसे बाहर खड़ी उस प्रतिभावान कतार पर गौर फरमाएं जो टीम में जगह हासिल करने के लिए बेकरार है तो यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुनहरा ही है। आखिर इस युवा कतार में कौन-कौन से धुरंधर अपने मौके के इंतजार में खड़े हैं, आइए जानते हैं..

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. लोकेश राहुल:

    हाल ही में लोकेश राहुल ने इंडिया अंडर-23 टीम को फाइनल में अपने जानदार प्रदर्शन (नाबाद 93 रन) से पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी जीत दिलाई। यूं तो इस खिलाड़ी को अभी महज 8 प्रथम श्रेणी, 15 लिस्ट-ए और 14 टी20 मैचों का अनुंभव है लेकिन राहुल द्रविड़ की तरह अपने खेल को ढालने वाले इस खिलाड़ी ने कम समय में जिस ऊंचाई को हासिल किया है उससे यह साफ है कि वह आने वाले समय में टीम इंडिया में आ सकते हैं। लोकेश के नाम एक प्रथम श्रेणी शतक व दो लिस्ट-ए शतक दर्ज हैं।

    2. संजू सैमसन:

    बेशक जब टीम इंडिया में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और उनके विकल्प के तौर पर पहले से दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी मौजूद हों, ऐसे में एक विकेटकीपर बल्लेबाज का टीम में जगह पाना आसान नहीं है, लेकिन अंडर-19 भारतीय टीम के उप-कप्तान व आइपीएल-6 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से अपनी शानदार बल्लेबाजी व कीपिंग से सभी का दिल जीतने वाले इस 18 वर्षीय खिलाड़ी को चयनकर्ता ज्यादा दिन तक नजरअंदाज नहीं कर सकेंगे।

    3. मंदीप सिंह:

    2010 की अंडर-19 विश्व कप टीम का हिस्सा रहे जालंधर के 21 वर्षीय मंदीप सिंह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और इसका नजारा वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट के अलावा आइपीएल में भी दिखा चुके हैं। आइपीएल सीजन 6 में तो उनका बल्ला कुछ खास नहीं बोला लेकिन उससे पिछले सीजन में वह सभी का दिल जीत चुके हैं। इसके अलावा प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 26 मैचों में 1938 रन, जिसमें 5 शतक शामिल हों, इस बात पर मुहर लगाते हैं कि वह आने वाले समय में चयनकर्ताओं की नजर में रहेंगे।

    4. स्टुअर्ट बिन्नी:

    आइपीएल सीजन 6 में 29 वर्षीय बिन्नी को बेशक अब तक टीम में मौका मिल जाना चाहिए था लेकिन उनके उठते-गिरते फॉर्म ने कहीं ना कहीं उनके करियर को वह रफ्तार नहीं दी जैसी कि होनी चाहिए थी। भारत के महानतम गेंदबाजों में से एक रहे रोजर बिन्नी के पुत्र स्टुअर्ट एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और आने वाले समय में वह भारतीय टीम मेंमौका हासिल कर सकते हैं।

    5. मनप्रीत जुनेजा:

    इंडिया अंडर-23 टीम और आइपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स से खेलने वाले गुजरात के 22 वर्षीय बल्लेबाज मनप्रीत जुनेजा ने अब तक 10 प्रथम श्रेणी मैचों में 1040 रन बनाए हैं जिसमें उनके चार शतक भी शामिल हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर रहा नाबाद 201 रनों की पारी। वहीं, लिस्ट-ए के 22 मैचों में 752 रन और 19 टी20 मैचों में 468 रन इस खिलाड़ी के हुनर को बयां करते हैं। आइपीएल में भी इस खिलाड़ी ने कई बार अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है और आने वाले दिनों में वह टीम इंडिया में अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।

    6. धवल कुलकर्णी:

    इंडिया-ए टीम के इस गेंदबाज ने अब तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 53 मैचों में 168 विकेट हासिल किए हैं जबकि लिस्ट ए के 38 मैचों में 53 विकेट और 49 ट्वंटी20 मैचों में 47 विकेट इस खिलाड़ी के लाजवाब फॉर्म को बयां करते हैं। आइपीएल-6 में मुंबई इंडियंस की खिताबी जीत में इस गेंदबाज का भी अहम योगदान रहा था। आने वाले समय में अगर भारतीय टीम का बॉलिंग लाइन अप गड़बड़ाता है तो धवल एक अच्छा प्रयोग साबित हो सकते हैं।

    7. विजय जोल:

    अंडर-19 टीम में विजय जोल ने बेहतरीन योगदान दिया है। हाल के 10 मैचों में उनके नाम तीन शतक व तीन अर्धशतक दर्ज हैं जिसके दम पर ही उन्हें इंडिया-ए टीम में शामिल कर लिया गया। लिस्ट-ए में महज 7 मैचों का अनुभव और ट्वंटी20 मैचों में 4 मैचों का अनुभव यह साबित करता है कि कितनी जल्दी उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर की सीढ़ी चढ़ी है। महाराष्ट्र का यह 18 वर्षीय खिलाड़ी फिलहाल आइपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा है और आने वाले समय में वह भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए बढ़ते देखे जा सकते हैं।

    8. जलज सक्सेना:

    इंदौर (मध्यप्रदेश) के 26 वर्षीय ऑलराउंडर जलज सक्सेना घरेलू क्रिकेट व इंडिया-ए टीम से अब तक एक बेहतरीन खिलाड़ी साबित हुए हैं। 52 प्रथम श्रेणी मैचों में 2618 रन और एक गेंदबाज के तौर पर इतने ही मैचों में 80 विकेट इस खिलाड़ी की प्रतिभा को बयां करता है। इसके अलावा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम छह शतक भी दर्ज हैं। फिलहाल वह इंडिया-ए टीम की तरफ से जलवा बिखेर रहे हैं और आने वाले समय में वह भी टीम इंडिया में चयनकर्ताओं की पसंद बनकर उभर सकते हैं।

    9. करण शर्मा:

    आइपीएल-6 के 13 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से 11 विकेट हासिल करने वाले मेरठ (उत्तर प्रदेश) के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने बल्ले से भी कम जलवा नहीं बिखेरा है। वह 25 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में 753 रन, 22 लिस्ट-ए मैचों में 270 रन जड़ चुके हैं। प्रथम श्रेणी में उनके नाम एक शतक भी मौजूद है। इसके अलावा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 49 विकेट भी दर्ज हैं। ऐसे में एक ऑलराउंडर की तलाश में भारतीय चयनकर्ता टीम इंडिया के लिए इस विकल्प पर भी नजरें रख सकते हैं।

    10. इश्वर पांडे:

    पांच साल पहले क्रिकेट से दूर-दूर तक कोई नाता ना रखने वाले इश्वर पांडे ने स्कूल में क्रिकेट खेला तक नहीं था लेकिन अचानक पांच साल के अंदर आज वह पिछले रणजी सीजन के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए। इसी के दम पर उन्हें इंडिया-ए टीम में जगह मिली और यहां भी उन्होंने चयनकर्ताओं को निराश नहीं किया और तेज दक्षिण अफ्रीकी पिचों पर अपनी रफ्तार और स्विंग से विरोधी टीम के पसीने छुड़ा दिए। अब तक 21 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में वह 97 विकेट हासिल कर चुके हैं और मुमकिन है कि आने वाले समय में चयनकर्ता उनकी रफ्तार को टीम इंडिया की तरफ से भी आजमाने की कोशिश करें।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर