अब टाइम ने सचिन को 'पर्सन ऑफ द वीक' चुना
न्यूयार्क। सचिन तेंदुलकर को शुक्रवार को 'पर्सन आफ द मूमेंट' बताने वाली टाइम पत्रिका ने शनिवार को इस चैंपियन बल्लेबाज को 'पर्सन ऑफ द वीक' चुना है। वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 200वां और आखिरी टेस्ट खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे तेंदुलकर को ऑनलाइन वोटिंग में सबसे ज्यादा वोट मिले। उन्होंने चीनी राष्ट्र
न्यूयार्क। सचिन तेंदुलकर को शुक्रवार को 'पर्सन आफ द मूमेंट' बताने वाली टाइम पत्रिका ने शनिवार को इस चैंपियन बल्लेबाज को 'पर्सन ऑफ द वीक' चुना है। वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 200वां और आखिरी टेस्ट खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे तेंदुलकर को ऑनलाइन वोटिंग में सबसे ज्यादा वोट मिले। उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शि चिनफिंग को पछाड़ा।
पढ़ें: क्रिकेट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अमेरिकी पत्रिका ने पाठकों को 10 नवंबर से शुरू हुए सप्ताह के लिए 'पर्सन ऑफ द वीक' चुनने को कहा था। तेंदुलकर को 88 प्रतिशत वोट मिले। वहीं चिनफिंग को 6.1 प्रतिशत वोट मिले। पत्रिका ने कहा, 'भारत के शीर्ष क्रिकेटर और अपनी पीढ़ी के महानतम क्रिकेटर माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने संन्यास से पहले अपना आखिरी टेस्ट खेला।' टाइम पत्रिका ने तेंदुलकर के दस महानतम पलों को समेटे एक विशेष ऑनलाइन फीचर भी डाला है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।