निजी जिंदगी हो या वॉर्न से झगड़ा, स्टीव वॉ ने खोल डाले कई राज
अपनी नई किताब, स्टीव वॉ- द मीनिंग ऑफ लक में पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने अपनी जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं को फैंस के सामने रखा है। इस कि ...और पढ़ें

ब्रिसबेन। अपनी नई किताब, स्टीव वॉ- द मीनिंग ऑफ लक में पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने अपनी जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं को फैंस के सामने रखा है। इस किताब में उन्होंने उस समय का भी जिक्र किया है जब उनकी पत्नी लिनेट दिमाग में रक्त रसाव के कारण मौत के बेहद करीब पहुंच गई थीं, वहीं उन्होंने मैदान पर अपने साथी वॉर्न के साथ हुए उस शीत युद्ध के बारे में भी बताया जो आज तक सामान्य नहीं हो सका।
वॉ ने अपनी किताब में बताया है कि उन्होंने कभी भी नहीं सोचा था कि उनकी पत्नी के साथ ऐसा भी कुछ हो सकता था। उनकी पत्नी के दिमाग में अंदरूनी रक्त रसाव हो रहा था और हालत बेहद गंभीर थी, वहीं डॉक्टर ने भी स्टीव वॉ को बता दिया था कि वह खराब से खराब नतीजे के लिए खुद को तैयार कर लें। वॉ और उनकी पत्नी एक दूसरे को बचपन से जानते थे और वह वॉ के लिए बहुत माएने रखती थीं। उन्होंने इस किताब में अस्पताल में सर्जरी रूम के बाहर रोने से लेकर लिनेट की सफल सर्जरी और फिर सालों की संघर्षपूर्ण निजी जिंदगी के बाद उनकी पत्नी के वापस ठीक होने की दास्तान बयां की है।
वहीं, वॉ ने अपने क्रिकेट करियर के बारे में चर्चा करते हुए इस किताब में तमाम बातों के साथ उस एक झगड़े की भी चर्चा की है जिसने उस दौरान खूब सुर्खियां बनाई थीं। यह मामला था 1999 का जब कंगारू कप्तान स्टीव वॉ ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए शेन वॉर्न को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया था, जिसकी वजह से दोनों खिलाडि़यों के बीच ऐसे मतभेद पैदा हुए जो आज तक नहीं भर सके। वॉ के मुताबिक उन्होंने वॉर्न के रूप में एक बहुत अच्छे दोस्त को खो दिया था लेकिन वॉर्न ने कभी उनकी इस बात को समझने की कोशिश नहीं की कि वह वॉर्न के लिए एक बेहतरीन फैसला था क्योंकि उस दौरान वह खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और वॉ ने उनके उस प्रदर्शन को दुनिया के सामने आने से बचा लिया था।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।