सचिन के 200वें टेस्ट मैच पर अब गांगुली भी बोल पड़े
सचिन तेंदुलकर के 200वें टेस्ट मैच के आयोजन को लेकर मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) और बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) में चल रही खींचतान के बीच भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि अगर सचिन अपने घरेलू मैदान पर यह ऐतिहासिक मैच खेलते हैं तो यह उनके लिए यादगार होगा।
कोलकाता। सचिन तेंदुलकर के 200वें टेस्ट मैच के आयोजन को लेकर मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) और बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) में चल रही खींचतान के बीच भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि अगर सचिन अपने घरेलू मैदान पर यह ऐतिहासिक मैच खेलते हैं तो यह उनके लिए यादगार होगा।
पढें: वेस्टइंडीज का भारत दौरा घोषित
गांगुली ने गुरुवार को कहा कि अगर सचिन मुंबई में यह मैच खेलते हैं तो भावानात्मक तौर पर उनके लिए काफी अच्छा होगा। वहां उनका परिवार और सभी मित्र मौजूद रहेंगे। इस समय किसी भी खिलाड़ी के लिए 200 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल होगा। यह सचिन के लिए काफी खास होगा। आशा करता हूं कि हम सभी वहां मौजूद होंगे। 200वें टेस्ट मैच में सचिन को गार्ड लेते हुए देखना लाजवाब होगा। यह पल दोबारा नहीं आएगा। इसके साथ ही गांगुली ने कहा कि वह सचिन के रिटायरमेंट को लेकर कुछ नहीं कह सकते हैं, लेकिन इतना जरूर है कि सचिन के जाने से भारतीय क्रिकेट में खालीपन आ जाएगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।