Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन 200वां टेस्ट खेलकर लेंगे संन्यास

    By Edited By:
    Updated: Mon, 02 Sep 2013 01:31 AM (IST)

    मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपना 200वां टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलने के लिए तैयार हैं क्योंकि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरा से पहले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलने की कोशिश में जुटा हैं।

    कोलकाता। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपना 200वां टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलने के लिए तैयार हैं क्योंकि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरा से पहले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलने की कोशिश में जुटा हैं।

    पढ़े: ऑपरेशन के बाद सचिन ने शुरू किया अभ्यास

    बीसीसीआइ की वर्किग कमेटी ने रविवार को हुई बैठक में वेस्टइंडीज टीम से दो टेस्ट और पांच एकदिवसीय मैच खेलने के लिए आमंत्रित करने का फैसला लिया है। इस बारे में बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने बताया कि हमने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा है। हमें आशा है कि इस बारे में फैसला ले लिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि बैठक में दक्षिण अफ्रीका के दौरे के संबंध में किसी तरह की चर्चा नहीं हुई जिसके बारे में अंतिम निर्णय बीसीसीआइ को लेना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआइ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को घरेलू प्रशंसकों के सामने 200वां टेस्ट मैच खेलने का मौका देकर उनकी शानदार विदाई चाहती हैं। यह मैच मुंबई और कोलकाता में होंगे और इस संबंध में अंतिम निर्णय बीसीसीआइ की दौरा और कार्यक्रम समिति द्वारा लिया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि बीसीसीआइ की अनुशासनात्मक समिति की अगली बैठक 13 सितंबर को होगी, जिसमें स्पॉट फिक्सिंग मामले पर बोर्ड के भ्रष्टाचार निरोधी ईकाई के अध्यक्ष रवि सावंत के रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी।

    गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने वनडे और टी-20 से संन्यास ले लिया है। वनडे में सचिन ने 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए हैं, जिसमें 49 शतक शामिल हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner