Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ..और आखिरी घरेलू मैच में चल पड़ा 'क्रिकेट के भगवान' का बल्ला

    By Edited By:
    Updated: Tue, 29 Oct 2013 04:58 PM (IST)

    हरियाणा के छोटे से गांव लाहली के लिए सचिन तेंदुलकर का वहां आना भर एक बड़े त्योहार से कम नहीं था। मौका और बड़ा इसलिए हो गया था क्योंकि यह सचिन के घरेलू क ...और पढ़ें

    Hero Image

    लाहली। हरियाणा के छोटे से गांव लाहली के लिए सचिन तेंदुलकर का वहां आना भर एक बड़े त्योहार से कम नहीं था। मौका और बड़ा इसलिए हो गया था क्योंकि यह सचिन के घरेलू क्रिकेट करियर का आखिरी मैच था, उम्मीदें दोगुनी थीं। किसी की भी घरेलू फैन की नजर अपनी घरेलू टीम हरियाणा पर नहीं थी, सबकी धड़कन सिर्फ एक ही नाम पर चल रही थी, सचिन..सचिन और सचिन। पहली पारी में तो सचिन 5 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए, लेकिन दूसरी पारी में मास्टर ने आखिर अपनी विदाई को 'शान'दार रूप दे ही दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन के विशेष पेज पर जाने के लिए व उनकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    सचिन मैदान पर तब आए जब दूसरी पारी में मुंबई के सामने 240 रनों का लक्ष्य था, सामने पूरे दो दिन बाकी थे और घातक तेज पिच पर 87 रन पर दो अहम बल्लेबाज जाफर और रहाणे पवेलियन लौट चुके थे। सचिन के आने के कुछ ही देर बाद ओपनर कौस्तुभ पवार भी 47 रन बनाकर आउट हो गए। अब सबकी नजर और उम्मीद सिर्फ सचिन पर ही टिकीं थीं। एक छोर पर विकेटों का पतझड़ जारी थी तो दूसरी ओर मास्टर धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाते रहे। आखिरकार उन्होंने 105 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर ही लिया (उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का 115वां अर्धशतक) और लाहली के मैदान पर अपने सबसे चहेते क्रिकेटर को देखने आए हजारों फैंस को वह नजारा देखने को मिल ही गया जिसका उनको इंतजार था, सचिन ने हवा में बल्ला लहराया और फैंस झूम उठे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर