Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक के खिलाफ सीरीज से भारत के पीछे हटने पर आइसीसी ने उठाया ये कदम

    By ShivamEdited By:
    Updated: Wed, 23 Nov 2016 07:07 PM (IST)

    भारत ने पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अक्टूबर में द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज खेलने से मना कर दिया। ...और पढ़ें

    Hero Image

    कराची। भारत ने पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अक्टूबर में द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज खेलने से मना कर दिया। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) की टेक्निकल कमेटी ने पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को छह अंक देने का फैसला किया है जिस फैसले का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने स्वागत किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीसीबी ने बताया कि आइसीसी की कमेटी ने पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को छह अंक देने का फैसला इसलिए किया क्योंकि भारत ने इस सीरीज से पीछे हटने का फैसला लिया जो कि आइसीसी महिला चैंपियनशिप लीग का छठा राउंड भी था। इस चैंपियनशिप में हासिल किए जाने वाले अंक आइसीसी विश्व कप में जगह बनाने के लिए अहम होते हैं और अब इसका फायदा पाकिस्तान को मिल सकेगा।

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    पीसीबी चेयरमैन शहरयार खान ने कहा, 'ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे द्वारा इतनी कोशिश करने के बाद भी हम आइसीसी महिला चैंपियनशिप में भारत के खिलाफ नहीं खेल सके। इस सीरीज का रद होना क्रिकेट को नुकसान पहुंचाता है।'

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें