Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहरयार को भारत यात्रा के लिए पाक ने लगाई फटकार

    By sanjay savernEdited By:
    Updated: Tue, 03 Nov 2015 09:34 PM (IST)

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान को उनकी हाल की भारत यात्रा को लेकर अंतर प्रांत समन्वयन मंत्रालय ने नाराजगी व्यक्तकरते हुए कड़ा पत्र लिखा है। पीसीबी के अधिकृत सूत्रों के मुताबिक, भारत पाक संबंधों के विशेषज्ञ माने जाने वाले शहरयार की अगुआई में हाल में हुई भारत

    Hero Image

    कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान को उनकी हाल की भारत यात्रा को लेकर अंतर प्रांत समन्वयन मंत्रालय ने नाराजगी व्यक्तकरते हुए कड़ा पत्र लिखा है।

    पीसीबी के अधिकृत सूत्रों के मुताबिक, भारत पाक संबंधों के विशेषज्ञ माने जाने वाले शहरयार की अगुआई में हाल में हुई भारत यात्रा बहुत शर्मिंदगी वाली रही, जिसमें वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के अध्यक्ष शशांक मनोहर से मुलाकात नहीं कर सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहरयार को लिखे पत्र में उनकी इस यात्रा के बारे में पूरी जानकारी मांगी गई है। एक बयान में यहां कहा गया कि मंत्रालय के मंत्री रियाद पीरजादा ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और यह पूछा है कि बीसीसीआइ के अध्यक्ष से शहरयार किन कारणों से नहीं मिल पाए और दौरा क्यों बेकार चला गया। पीसीबी सूत्रों के अनुसार 'मंत्री ने पीसीबी और उसके प्रबंधकों से इस घटना का पूरा ब्योरा मांगा है और उनसे यह भी स्पष्ट करने को कहा कि भारत दौरे पर जाने से पहले विदेश मंत्रालय से इस बारे में सलाह मशवरा क्यों नहीं किया गया थाÓ मंत्रालय यह भी जानना चाहता है कि प्रधानमंत्री जो पीसीबी के मुख्य संरक्षक भी हैं, उनसे भारत दौरे पर जाने के लिए मंजूरी ली गई थी या नहीं।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें