Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    56 गेंदें, 9 चौके, 8 छक्के, नाबाद 117 रन..और हिल गई गुलाबी नगरी!

    By Edited By:
    Updated: Thu, 26 Sep 2013 12:31 PM (IST)

    बुधवार को हुए चैंपियंस लीग टी20 के मुकाबलों में ओटागो वोल्ट्स और पर्थ स्कॉर्चर्स की भिड़ंत ऐतिहासिक बन गई। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम पर हुई इस भि ...और पढ़ें

    Hero Image

    जयपुर। बुधवार को हुए चैंपियंस लीग टी20 के मुकाबलों में ओटागो वोल्ट्स और पर्थ स्कॉर्चर्स की भिड़ंत ऐतिहासिक बन गई। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम पर हुई इस भिड़ंत को खास बनाया नील बू्रम ने, जिनके बल्ले से महज 56 गेंदों पर निकले नाबाद 117 रन।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: रॉयल्स ने लायंस को किया पस्त, लगातार दूसरी जीत

    मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स ने जब टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, तभी शायद वो अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार चुके थे। ओटागो पहले बल्लेबाजी करने आया और उनके सलामी बल्लेबाज नील ब्रूम ने ऐसा कहर बरपाया कि स्कॉर्चर्स के गेंदबाज सन्न रह गए। ब्रूम ने हर एक गेंदबाज की क्लास लगाई और 56 गेंदों पर पहली से आखिरी गेंद तक नॉट आउट रहते हुए 117 रन ठोंक डाले, 208.92 की स्ट्राइक रेट से खेली गई इस धुआंधार पारी में उनके बल्ले से 8 छक्के और 9 चौके निकले। न्यूजीलैंड के क्रास्टचर्च में जन्में 29 वर्षीय बू्रम अपने देश की टीम से भी खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक 22 वनडे मैचों में 333 रन बनाए हैं, जबकि 9 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में उनके नाम 61 रन हैं। यह रिकॉर्ड कुछ खास तो नजर नहीं आता लेकिन जयपुर में खेली गई नाबाद 117 रन की उनकी यह पारी अब फैंस और चयनकर्ता कभी नजरअंदाज नहीं कर सकेंगे।

    क्रिकेट की अन्य ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    बू्रम के अलावा उनकी टीम से रयान टेन डसटाचे ने भी अंत में बेहतरीन पारी खेली और महज 26 गेंदों पर छह छक्कों और 3 चौकों के मदद से 66 रन ठोंक डाले, जबकि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज डेरेक डी बूर्डर ने 28 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली और इन्हीं सभी पारियों के दम पर ओटागो ने 20 ओवर में महज 4 विकेट के नुकसान पर 242 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। विरोधी पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने कोशिश तो बहुत की लेकिन वो 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर महज 180 रन ही बना सके और मैच 62 रनों से गंवा दिया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर