बच गया युवी का रिकॉर्ड, टी-20 में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया इस खिलाड़ी ने
श्रीलंका का खिलाफ दूसरे टी -20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने अंतरराष्ट्रीय टी -20 मैच का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। इसके साथ ही वो टी -20 मैचों में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। हालांकि वो भारतीय बल्लेबाज युवराज
नई दिल्ली। श्रीलंका का खिलाफ दूसरे टी -20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने अंतरराष्ट्रीय टी -20 मैच का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। इसके साथ ही वो टी -20 मैचों में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। हालांकि वो भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।
14 गेंदों में बनाए 50 रन
श्रीलंकाई गेंदबाजों के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए कोलिन मुनरो ने महज 14 गेंदों में ही 50 रन ठोंक डाले। कमाल की बात ये रही कि इसी मैच में कुछ देर पहले उनके साथी खिलाड़ी मार्टिन गप्टिल ने 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। उनके इस रिकॉर्ड को कुछ देर बाद ही मुनरो ने तोड़ डाला और वो न्यूजीलैंड की तरफ से अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।
बच गया युवराज सिंह का रिकॉर्ड
मुनरो ने 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और वो युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ने से महज दो गेंद पीछे रह गए। अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अब भी युवी के नाम पर बरकरार है। युवराज ने महज 12 गेंदों में वर्ष 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना अर्धशतक पूरा किया था। इस मैच में उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर छह छक्के लगाए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।