Move to Jagran APP

फिर द्रविड़-शोएब की टक्कर, लारा और सकलैन भी होंगे आमने-सामने

बेशक भारत-पाकिस्तान के बीच सरहद पर जारी विवाद और बवाल का असर खेल के मैदान पर भी पड़ा हो लेकिन मौजूदा टीमें ना सही पर जल्द ही आप दोनों देशों के पुराने दिग्गजों को आमने-सामने एक बार फिर देख सकेंगे। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक गया तो राहुल द्रविड़, शोएब अख्तर, इजमाम-उल-हक, ब्रायन लारा, कर्टली एम्ब्रोस, ग्रीम हिक जैसे कई और पूर्व दिग्गज आमने-सामने होंगे।

By Edited By: Published: Tue, 10 Sep 2013 06:52 PM (IST)Updated: Wed, 11 Sep 2013 08:44 AM (IST)
फिर द्रविड़-शोएब की टक्कर, लारा और सकलैन भी होंगे आमने-सामने

कराची। बेशक भारत-पाकिस्तान के बीच सरहद पर जारी विवाद और बवाल का असर खेल के मैदान पर भी पड़ा हो लेकिन मौजूदा टीमें ना सही पर जल्द ही आप दोनों देशों के पुराने दिग्गजों को आमने-सामने एक बार फिर देख सकेंगे। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक गया तो राहुल द्रविड़, शोएब अख्तर, इजमाम-उल-हक, ब्रायन लारा, कर्टली एम्ब्रोस, ग्रीम हिक जैसे कई और पूर्व दिग्गज आमने-सामने होंगे।

loksabha election banner

पढ़ें: क्रिकेट की अन्य ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दरअसल, 1 से 10 नवंबर के बीच बारबडोस (वेस्टइंडीज) में एक टी20 टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें पाकिस्तान, भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की वे चार टीमें मौजूद होंगी जो इन देशों के पुराने दिग्गजों से सजी होंगी। इस टूर्नामेंट का नाम होगा टी20 व‌र्ल्ड मास्टर्स ऑफ क्रिकेट टूर्नामेंट। एक स्थानीय आयोजक के मुताबिक यह कुछ अलग होगा और फैंस को पूर्व दिग्गजों की मैदानी टक्कर का नजारा एक बार फिर देखने को मिलेगा। आयोजक के मुताबिक इन देशों के सभी उन दिग्गजों से बातचीत कर ली गई है जिनको इस टूर्नामेंट में शामिल करना लक्ष्य है। इस टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक मैचों में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों की उम्र 35 से ऊपर होनी चाहिए और सभी वनडे या टेस्ट किसी एक प्रारूप में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हों।

फिलहाल खबरों के मुताबिक जिन टीमों और उनके संभावित दिग्गजों का ऐलान हुआ है वह इस प्रकार है:

भारत:

राहुल द्रविड़, रॉबिन सिंह, राहुल सांघवी, अमय खुरसिया, प्रवीण आमरे, नरेंद्र हिरवानी, हरविंदर सिंह, विजय दहिया, इकबाल सिद्दकी, एबै कुरुविला, गगन खोड़ा और सदगोपन रमेश।

पाकिस्तान:

इजमाम-उल-हक, शोएब अख्तर, मोहम्मद यूसुफ, सकलैन मुश्ताक, मुश्ताक अहमद, आसिफ मुजतबा, राणा नावेदुल हसन, राशिद लतीफ, शब्बीर अहमद, आसिम कमाल, यासिर हमीद, अरशद खान, जबकि मोइन खान, वकार यूनिस, सइद अनवर और अजहर महमूद भी उपलब्धता के मुताबिक आ सकते हैं।

वेस्टइंडीज:

ब्रायन लारा, कार्ल हूपर, कर्टनी वॉल्श, कर्टली एम्ब्रोस, गॉर्डन ग्रीनिज, डेसमंड हेंस, फ्लॉयड रेफियर, वेस्बर्ट ड्रेक्स, कर्टनी ब्राउने, कॉलिस किंग, एजरा मोस्ली, स्टुअर्ट विलियम और पेड्रो कोलिन्स।

इंग्लैंड:

पॉल कॉलिंगवुड, ग्रीम हिक, पॉल निक्सन, ग्लैडस्टोन स्मॉल, नील फेयरब्रदर, फिल डेफ्रिटिस, डेवन मैलकम, डीन हेडली, जॉन एम्बुअरी, ग्लेन चैपल, मैथ्यू मेनार्ड और क्रिस स्कोफील्ड।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.