धीमा खेले अंग्रेज, फॉकनर ने निकाली भड़ास
लंदन। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट मैच में पदार्पण करने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स फॉकनर ने इंग्लैंड की धीमे खेलने की रणनीत ...और पढ़ें

लंदन। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट मैच में पदार्पण करने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स फॉकनर ने इंग्लैंड की धीमे खेलने की रणनीति की आलोचना की है। उन्होंने विरोधी टीम को इसी साल उनके देश में होने वाली एशेज सीरीज में कड़ी चुनौती के लिए तैयार रहने को भी कहा है। शनिवार को पांचवें और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन का खेल एक भी गेंद फेंके बगैर बारिश की भेंट चढ़ने के बाद इंग्लैंड का 3-0 से सीरीज जीतना लगभग तय हो गया है। शुक्रवार को इंग्लैंड ने काफी धीमी बल्लेबाजी की और पूरे दिन में बमुश्किल दो रन प्रति ओवर से अधिक की गति से रन बनाए।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कहा, 'यदि आप सीरीज में 3-0 से आगे हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि आप 4-0 के लिए कोशिश नहीं करें। यह उनकी पसंद है। पूरे दिन में आप 116 ओवरों का सामना करके केवल 240 रन बनाते हैं तो दिन के खेल को बोरिंग ही कहा जाएगा।' 23 वर्षीय फॉकनर ने कहा, 'शनिवार को बारिश की वजह से खेल नहीं हुआ इसलिए दर्शकों को टिकट के पैसे मिल जाएंगे, लेकिन मुझे लगता है उन्हें शुक्रवार के टिकट के पैसे भी वापस मिलने चाहिए।'
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।